कन्या पूजन में मिले पैसे किए दान

कुल्लू में अन्नपूर्णा संस्था के काम से प्रभावित होकर नन्ही बच्ची ने सौंपी मदद

कुल्लू  – जरूरतमंदों को खाना दे रही अन्नापूर्णा संस्था के काम से प्रभावित होकर गुरुवार को कुल्लू के ढालपुर की नन्हीं बेटी रिद् िविमल ने भी अन्नापूर्णा को कन्यापूजन के दौरान मिली राशि और अपने गोलक में एकत्रित की राशी को अन्नापूर्णा संस्था के पदाधिकारी विनीत सूद को सौंपा। इस दौरान नन्हीं बच्ची का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते बहुत से लोगों के पास खाने की कमी है। जहां पर अन्नापूर्णा चेरिटेबल संस्था जिस तरह से बेसहारा व जरूरतमंद लोगों को खाना खिला रही है। वह बहुत अच्छा काम है। ऐसे में उनके मन में आया कि वह भी अन्नापूर्णा को अपने जमा पैसे दे ताकि कोई भी भूखा न रहे। नन्हीं  बेटी रिद् िने कहा कि उनके माता-पिता हमेशा कहते है कि हमेशा लोगों की मदद करनी चाहिए और खासतौर पर उनकी जो जरूरतमंद है। उनकी मदद के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए। यही नहीं जब वह अपने माता-पिता के साथ भी कहीं जाती है तो रास्ते में अगर कोई भी जरूरतमंद बैठा होता है। तो उसे भी आर्थिक तौर पर मदद करती है। वहीं, उन्होंने गत बुधवार देर रात को दो जरूरतमंद लोग जो स्वयं घर घर जाकर मांग कर खाते है। उनकी और से भी अन्नापूर्णा को दिए राशन को लेकर भी सराहना की, जिन्होंने समाज में एक नई मिसाल पैदा की है। मांगने वाले ने किस तरह से स्वयं एक संस्था की मदद की ताकि कोई भी भूखा न सोए। लॉकडाउन के बाद से बहुत से लोग जो दिनभर मेहनत कर कमाते थे। उन्हें कई तरह की परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे लोगों की मदद के लिए अन्नापूर्णा ऐसे लोगों को दो समय का खाना उन तक पहुंचा रही है।