करियर अकादमी में दसवीं-जमा दो कक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग

By: Apr 9th, 2020 12:20 am

नाहन-पूरा देश, जहां फिलहाल 14 अप्रैल तक लॉकडाउन पर है तथा हिमाचल प्रदेश में भी कर्फ्यू लागू है ऐसे में शैक्षणिक संस्थानों के बंद होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई भी रुक गई है। इसी स्थिति से निपटने के लिए जिला सिरमौर के नाहन स्थित कैरियर अकादमी में दसवीं व जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कोचिंग कक्षाएं शुरू  करने का निर्णय लिया है।  कैरियर अकादमी नाहन के समन्वयक मनोज राठी व निदेशक ललित राठी ने बताया कि देश भर में वर्तमान में, जो स्थिति है ऐसे में शिक्षण संस्थान बंद हैं, जिस कारण विद्यार्थी नए शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई आरंभ नहीं कर पा रहे ऐसे में कैरियर अकादमी ने निर्णय लिया है कि छात्रों की पढ़ाई इस दौरान बाधित न हो इसके लिए  दसवीं व जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं नौ अप्रैल से शुरू की जा रही हैं । उन्होंने कहा कि इस कोचिंग में कैरियर अकादमी के साथ-साथ अन्य स्कूल के विद्यार्थी भी भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस कोचिंग को  150 के करीब विद्यार्थी अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। मनोज राठी ने बताया कि कोचिंग में 25.25 छात्रों को एक मेंटोर दिया जाएगा तथा उनका एक गु्रप बनाया जाएगा । उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कोचिंग के दौरान छात्रों को क्लास से एक दिन पहले व्हाट्सऐप के माध्यम से स्टड़ी मैटेरियल दिया जाएगा तथा अगले दिन वीडियो के माध्यम से छात्रों की कक्षाएं ली जाएंगी। उन्होंने बताया कि छात्रों को होमवर्क भी दिया जाएगा तथा उसका मेंटोर द्वारा निरीक्षण भी किया जाएगा। मनोज राठी ने बताया कि इसके अलावा संस्थान द्वारा छात्रों के लिए ऑनलाइन टेस्ट भी लिए जाएंगे । उन्होंने कहा कि अन्य स्कूलों के प्रिंसीपल व अध्यापक भी वेबसाइट पर ऑनलाइन कोचिंग की जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि इससे पहले कैरियर अकादमी द्वारा क्रैश कोर्स व ऑनलाइन कोचिंग 23 मार्च से शुरू की जा चुकी है। छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कैरियर अकादमी ने ऑनलाइन कोचिंग का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कैरियर अकादमी  हमेशा ही छात्रों की शिक्षा के लिए अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देता रहा है। करियर अकादमी के चेयरमैन एसएस राठी डायरेक्टर मनोज राठी व ललित राठी ने कहा कि अकादमी ने छात्रों के भविष्य व शिक्षा को ध्यान में रखते हुए वर्तमान स्थिति में ऑनलाइन कोचिंग का निर्णय लिया है, जो छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि कैरियर अकादमी हमेशा से ही छात्रों की शिक्षा के लिए अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देता रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App