करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हमीरपुर ने मुख्यमंत्री रिलीफ  फंड में दिए दो लाख रुपए

By: Apr 9th, 2020 12:20 am

भोरंज-कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा पूरी दुनिया में फैल रहा है। भारत में इस वायरस का संक्रमण लगातर देखने को मिल रहा है। इस महामारी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में यह धनराशि दी है। इसमें प्रदेश का कोई भी नागरिक दान दे सकता है। कोरोना वायरस के खिलाफ  सरकार की इस लड़ाई में करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केएस वर्मा व कुल सचिव डा. संजीव शर्मा ने एडिशनल डिप्टी कमीशनर को दो लाख का डिमांड ड्राफट दिया, जिसमें विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का एक दिन का वेतन भी शामिल है। इससे पहले  विश्वविद्यालय ने जिला प्रशासन को यह भी प्रस्ताव रखा था कि जरूरत पड़ने पर हम अपना होस्टल कोविड -2019 के मरीजो को आइसोलेशन के लिए दे सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App