कर्फ्यू की अवहेलना करने पर 47 गिरफ्तार

By: Apr 3rd, 2020 12:05 am

मनाली – जिला में कर्फ्यू की अवहेलना करने पर कुल्लू पुलिस ने अब तक 47 लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं 15 वाहनों को भी अपने कब्जे में लिया है। प्रदेश सरकार के आदेशों के तहत जहां जिला की सभी सीमआें को पूरी तरह सील किया गया है, वहीं इस दौरान चोरी छिपे जिला से बाहर जाने की कोशिश करने को लेकर पैदल जाते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों से संबंध रखने वाले मजदूरों व प्रवासी मजदूरों को मिला कर 309 लोगों को पुलिस ने वापस उनके स्थानों पर पहुंचाया है। प्रशासन ने लोगों को कर्फ्यू में जहां रोजना जरूरी सामान की खरीददारी के लिए तीन घंटे की ढील  दी है, वहीं इस ढील का भी कुछ लोग नजायज फायदा उठाने की जमकर कोशिश कर रहे हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा सभी पर नजर रखी गई है। लिहाजा कर्फ्यू का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने खबर की पुष्टि की है। उनका कहना है कि जिला के सभी क्षेत्रों में जहां पुलिस द्वारा विशेष नाकाबंदी की गई है, वहीं सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक पुलिस ने जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कर्फ्यू का पालन न करने पर वालों के खिलाफ 27 मुकदमें पंजीकृत किए गए हैं, वहीं 47 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रख किसी को भी बाहरी राज्यों व पड़ोसी जिलों से जिला में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बजौरा में जहां पुलिस प्रशासन द्वारा एक क्वारंटाइन सेंटर भी स्थापित किया गया है,जहां पर जिला की सीमा पर बाहरी राज्यों व अन्य जिलों से बिना अनुमति जिला में प्रवेश करते पकड़े जाने पर 14 दिन के लिए व्यक्ति को क्वारंटाइन में रखने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जहां जिला के विभिन्न स्थलों पर सूचना पट्ट भी स्थापित कर दिए गए हैं। लिहाजा जिला में कर्फ्यू को हल्के में लेने वालों पर जहां पुलिस के जवान लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, वहीं पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से सहयोग की अपील भी कर रहा है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस को लेकर देश में जहां 14 अप्रैल तक लॉक डाउन घोषित किया गया है, वहीं प्रदेश के सभी जिलों में राज्य सरकार द्वारा कर्फ्यू लगाया गया है। कुल्लू-मनाली में जहां पुलिस प्रशासन द्वारा कर्फ्यू को ध्यान में रख विभिन्न स्थलों पर विशेष नाके लगाए गए हैं, वहीं यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। मनाली के स्थानीय विधायक एवं वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने जहां हाल ही में इस बात का खुलासा किया था कि उनके पास इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ लोग जिला से बाहर जाने के लिए घाटी के उन रास्तों का प्रयोग कर रहे हैं, जिन रास्तों का इस्तेमाल वर्तमान समय में कोई नहीं करता है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को इस संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं और इस तरह के सभी रास्तों को पुलिस द्वारा बंद कर दिया गया है। कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रख कुल्लू जिला की सभी सीमाओं को सील किया गया है, वहीं जिला से चोरी छिपे बाहर जाने का प्रयास करने वाले 309 लोगों को इस दौरान पकड़ कर वहीं पहुंचाया है, जहां से वह आए थे। बहरहाल कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रख प्रदेश में लगाए गए कर्फ्यू का पालन न करने को लेकर कुल्लू पुलिस ने 47 लोगों को गिरफ्तार किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App