कर्फ्यू ढील पर खाकी सख्त…न वाहन…न बहाना

बिलासपुर – बिलासपुर में लगे कोरोना वायरस के संभावित खतरे के चलते हुए लगे कर्फ्यू में दी गई छूट के दौरान वाहनों का प्रयोग करने वालों की अब खैर नहीं। ऐसे लोगों से अब पुलिस सख्ती से निपटेगी। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बताते चलें कि हर रोज अकसर यह देखा जा रहा है कि बिलासपुर में कड़े निर्देशों के बावजूद लोग छूट के दौरान भारी संख्या में दोपहिया व चौपहिया वाहन लेकर बाजारों की ओर दौड़ रहे हैं, जिससे बाजार में वाहनों की भीड़ जमा होने से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की सही ढंग से अनुपालना नहीं हो पा रही है। इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर लगाम कसने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। मंगलवार को सदर थाना प्रभारी यशवंत सिंह की अगवाई में पुलिस टीम ने बिलासपुर बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चंपा पार्क से गुरुद्वारा चौक पैदल मार्च करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान गुरुद्वारा चौक पर वाहनों की भारी संख्या का देखते हुए कई वाहनों के चालान किए गए, साथ ही लोगों को समझाया भी गया कि कर्फ्यू के दौरान दी गई छूट में वाहनों का प्रयोग करने के बजाय पैदल चलें।

नायब तहसीलदार ने दी सख्त हिदायत

मंगलवार को नायब तहसीलदार हरि सिंह यादव ने कर्फ्यू में दी गई छूट के दौरान बिलासपुर बाजार का दौरा किया। इस दौरान खुली जरूरत की दुकानों के बाहर खड़े लोगों को सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि दुकान के बाहर लगे गोले में खड़े होकर सामान खरीदें, साथ ही दुकानदारों को भी इसके लिए सख्ती दिखाने के लिए कहा, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सही तरीके से पालन हो।