कर्फ्यू में शिकारियों के हौसले बुलंद

कुल्लू में जिंदा कारतूस-मोनाल की कलगी-बंदूक के साथ मिला युवक

कुल्लू-कर्फ्यू के बीच कुल्लू के ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क एरिया की तरफ अवैध शिकार करने के लिए शिकारियों के कदम बढ़ गए हैं। अति दुर्गम क्षेत्र शाक्टी के कालीकंडा के जंगल में वन्य प्राणी विभाग की टीम की गश्त के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार कालीकंडा जंगल में दो अप्रैल को वनरक्षक कविंद्र कुमार, वनरक्षक प्रभारी हुमखणी वीट विनय कुमार और दिहाड़ीदार खेमराज गश्त पर थे। इस दौरान गांव के नजदीक जंगल की तरफ से एक व्यक्ति तीर्थ राम निवासी शाक्टी आ रहा था। उसके हाथ में बंदूक थी। टीम ने चारों ओर से घेरते हुए उसे दबोचा और बंदूक को कब्जे में ले ली। इसके बाद जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से दो जिंदा कारतूस एक मोनाल की कलगी बरामद की गई। बरामद सामान को कपड़े में बंद कर दिया गया। इसके बाद व्यक्ति के साथ-साथ बरामद सामान को गश्ती दल शाक्टी गार्ड क्वार्टर की तरफ ला रहे थे। इसी बीच ढांक और पहाड़ीनूमा रास्ते में व्यक्ति ने पहाड़ी की निचली तरफ छलांग लगाई और फरार हो गया। हालांकि टीम ने उसे पकड़ने के लिए काफी कोशिश की, लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो गया। वन विभाग की टीम तुरंत  इस मामले की रपट भुंतर थाने में दर्ज करवाई।

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में बढ़ाई गश्त

भुंतर थाना पुलिस ने गश्ती टीम ने तीर्थ राम के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम 1972, प्राणी मोनाल को मारने के लिए सेक्शन 9, 31, 39, 51 की अवहेलना करने पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उधर, डीएफओ ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क शमशी सुनील भारद्वाज ने कहा कि इस मामले की रिपोर्ट भुंतर थाने में दर्ज करवाई गई है। वहीं, विभाग की टीम भी अपने स्तर पर उस पर नजर रखे हुए हैं। पार्क एरिया में गश्त बढ़ा दी गई है। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।