कर्फ्यू से दवाई विक्रेताओं को राहत

कड़ी सुरक्षा के बीच दुकानों पर जुटी भीड़, सोशल डिस्टेंस का रखा गया पूरा ध्यान

 नंगल-विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त लोगों दवाई खरीदने में हो रही परेशानी को देखते हुए प्रशासन द्वारा मंगलवार को क्षेत्र के दवाई विक्रेताओं को सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक कर्फ्यू से छूट दी गई। इस दौरान दवाइयों की दुकानों पर दवाई लेने वालों की भीड़ लग गई, लेकिन प्रशासन द्वारा इन दुकानों पर आए लोगों को तय दूरी बनाए रखने के लिए एक-एक सुरक्षा कर्मी की ड्यूटी लगाई गई थी। थाना प्रभारी खुद इस काम की निगरानी कर रहे थे। उधर, एसडीएम नंगल हरप्रीत सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पशु रखने वाले किसानों व अन्य लोगों की दिक्कतों को देखते हुए हरा घास व तुड़ी बेचने वालों को भी कर्फ्यू से राहत दी गई है। इसके  अलावा नंगल की सरकारी कालोनी एच ब्लॉक में स्थित धौबी घाट में कपड़े धौने व प्रेस करने वाले 10 लोगों को सुबह पांच से दोपहर 11 बजे तक कपड़े धौने की इजाजत दी गई है, जबकि धुले व प्रेस किए कपड़े घर घर जा कर वितरित करने का समय शाम पांच से रात आठ बजे तय किया गया।  एसडीएम हरप्रीत सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दवाई विक्रेताओं को मात्र एक ही दिन की इजाजत थी और इससे आगे उपायुक्त रूपनगर के आदेशों पर अमल होगा। उन्होंने कहा कि कपड़े धौने, प्रेस करने व उसके उपरांत उन्हे घर घर जा कर वितरित करने की अनुमती मात्र एच ब्लाक के 10 लोगों को ही दी गई है इसके अलावा इस धंधे में लिप्त किसी व्यक्ति को यह इजाजत नहीं होगी।  दुधारू व अन्य पशु रखने वाले लोगों की दिक्कतों को देखते हुए हरे चारे व तुड़ी विक्त्रेताओं को भी राहत दी गई है।