कलोहा बार्डर पर बढ़ाई चौकसी

By: Apr 7th, 2020 12:06 am

पुलिस ने कसा शिकंजा, हर आने-जाने वाली गाड़ी की चैकिंग

गरली   – प्रदेश में नए कोरोना पाजिटिव मामलों का खुलासा होने के बाद अब कलोहा बार्डर को पूरा सील कर दिया है, जिसका असर स्थानीय पंचायतों पर भी दिखने लगा है। यहां चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस का निशाना लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले प्रत्येक ग्रामीण पर है ।  कलोहा बार्डर पर सोमवार को उस वक्त एक दिलचस्प मामला सामने आया, जब पुलिस की वर्दी में ऊना की तरफ जा रहे एक आला पुलिस अधिकारी वहां से निकलने की कोशिश करने लगा, लेकिन वहां तैनात पुलिस ने उसे भी नाके पर रोक लिया और  पूरी चैकिंग के बाद ही  आगे भेजा गया। नाके पर पुलिस का सबके साथ एक जैसा रवैया देख हर कोई दंग रह गया । नाका प्रभारी नाजर सिंह ने कहा कि कलोहा बार्डर पर चौकसी इतनी टाइट कर दी है कि यहां जिला ऊना या हमीरपुर से आने वाली किसी भी गाड़ी को तो दूर बाइक और स्कूटी को भी आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। केवल उसी गाड़ी को एंट्री दी जा रही है, जिनके पास पास मुहैया हो रखे हैं। नाका प्रभारी नाजर सिंह ने कहा कि इस  दौरान किसी भी गाड़ी या पैदल राहगीर को पुलिस अब हल्के मे नहीं ले रही है। कड़ी पूछताछ करने के पश्चात ही उन्हें अपनी मंजिल की तरफ भेज रही है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App