कालाअंब में कर्फ्यू बेअसर

By: Apr 3rd, 2020 12:05 am

नाहन – जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में कर्फ्यू बेअसर सा नजर आ रहा है न तो लोग एन ही  रेहड़ी-फड़ी वाले कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं न ही प्रवासी श्रमिक। इसके अलावा स्थानीय लोग सोशल डिस्टेंस का सरकार का आह्वान भी मान नही रहे हैं। हालत यह है कि कालाअंब क्षेत्र में दोपहर के बाद भी कर्फ्यू में मानो ढील सी लगती है । इस बात का खुलासा तब हुआ जब ‘दिव्य हिमाचल’ की टीम ने औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब- हरियाणा के बार्डर पर दौरा किया ण्इस दौरान स्पष्ट तौर पर पाया गया कि कालाअंब बैरियर से माता त्रिलोकपुर मंदिर के मार्ग पर दर्जनों की संख्या में दुकानदार रेहड़ी लगाकर सामान बेच रहे हैं । यहीं नहीं प्रवासी श्रमिक भी भारी संख्या में सड़कों पर देर शाम खूब सामान की खरीदारी कर रहे थे। भले ही कालाअंब में पुलिस बकायदा वाहनों व पैदल चलने वाले लोगों की नेशनल हाई-वे पर पूछताछ और छानबीन कर रही थी परंतु पुलिस थाना से मात्र 300 से 400 मीटर की दूरी पर दर्जनों की संख्या में लोग सड़कों पर सरेआम घूम रहे थे । यहीं नहीं जब ‘दिव्य हिमाचल’ टीम कालाअंब मार्ग पर थी तो देश की जानी-मानी ऐसी निर्माता कंपनी ब्लू स्टार के बिलकुल सामने एक मकान के बाहर करीब डेढ़ दर्जन मजदूर एक साथ खड़े मिले जब टीम ने इन मजदूरों से मकान के बाहर खड़े होने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वह इस मकान में बतौर किराएदार रहते हैं। मजदूरों ने बताया कि इस मकान में करीब 200 से 250 किराए पर रहते हैं यही नहीं मजदूरों ने राशन न होने की बात भी ‘दिव्य हिमाचल’ के समक्ष रखी। उधर मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर  अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना कालाअंब में संबंधित उद्योग के नामांकित व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App