किन्नौर में घर-घर होगी कोरोना की तलाश

By: Apr 2nd, 2020 12:20 am

रिकांगपिओ-कोरोना वायरस के खात्मे को लेकर किन्नौर प्रशासन ने कमर कस ली है। आगामी दिनों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रत्येक गांव जाकर कोरोना वायरस से पीडि़त लोगों को ढूंढ निकालेंगी। उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद ने बताया कि प्रथम चरण में आशा वर्कर्ज सहित आंगनबाड़ी वर्कर्ज की टीमें घर-घर जाकर यह पता लगाएंगी की सर्दी, जुकाम जैसी बीमारियों से कितने लोग ग्रस्त हैं। साथ ही उनकी हिस्ट्री का भी पता लगाएगी। ऐसे लोगों का पता लगाने के बाद आशा वर्कर्ज की टीम स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट सौंपेगी। आशा वर्करों की रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर सहित हैल्थ वर्करों की टीम उन सभी व्यक्तियों के घर जाकर उनके सैंपल लेकर सैंपल को जांच के लिए शिमला भेजा जाएगा। यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाया जाते हैं तो उसका तुरंत उपचार किया जाएगा। उपायुक्त ने यह भी बताया कि जिला में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। जिला में इस समय 6 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। उनकी हिस्ट्री बताती है कि तीन लोग विदेश से आए हैं जबकि तीन लोग अलग-अलग राज्यों से हो कर आए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App