किसानों की मेहनत पर ‘कर्फ्यू’

By: Apr 9th, 2020 12:20 am

लॉकडाउन के कारण खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे घरों में कैद लोग, लावारिस पशु उजाड़ रहे फसलें

नूरपुर-कोरोना की मार का असर अब फसलों पर भी पड़ने लगा है जिससे किसान परेशान है। दरअसल कोरोना महामारी के बचाव को लेकर जिला में लगे कर्फ्यू की वजह से कई किसान जिनकी जमीनें घरों से दूर पड़ती है, अपनी जमीनों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और वे अपनी फसलों की खासकर गेंहू की फसल की उचित देखभाल नहीं कर पा रहे हैं जिससे उनकी फसलों पर बुरा असर हो रहा है। कर्फ्यू की वजह से लोग घरों में रहने को मजबूर हैं जबकि लावारिस पशु किसानों की जमीनों में लगी गेंहू की फसल को उजाड़ रहे हैं और किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं जिससे किसानों को आने वाले समय में अनाज व पशु चारे की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है। कोरोना से बचाव के लिए जिला भर में कर्फ्यू लगाया गया है और केवल जरूरी सामान के लिए सुबह से ग्यारह बजे तक कि ढील दी गई है इसके बाद लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते। इसमें किसान लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं जबकि लावारिश पशु उनके खेतों को चट कर रहे हैं जिससे किसान खासे परेशान हैं। अब इस अप्रैल माह के अंत तक गेहूं की फसल कटाई के लिए तैयार हो जाएगी परंतु लावारिस पशु किसानों की मेहनत को खाक में मिला रहे हैं। अब तो किसान प्रभु से ही दुआ कर रहे है कि हे प्रभु जल्दी से इस कोरोना महामारी का नाश हो और वे अपनी जमीनों में जाकर कड़ी मेहनत से अपनी आजीविका कमा सकें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App