किसी भी मेडिकल स्टोर से लें दवा

By: Apr 3rd, 2020 12:05 am

बिलासपुर – जरूरत पड़ने पर पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित किसी भी मेडिकल स्टोर से दवाओं की खरीद कर सकेंगे। बिल एवं दस्तावेज संलग्न कर उन्हें यह ईसीएचएस पोलीक्लीनिक घुमारवीं में जमा करवाने होंगे। आपात स्थिति में सरकारी या फिर किसी इंपैनलड अस्पताल में रिपोर्ट करनी होगी। भूतपूर्व सैनिक समिति ने पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को सूचित किया है कि कोरोना वायरस जैसी भयानक बीमारी को नियंत्रण में लाने के लिए व सोशल डिस्टेंसिंइग बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गाग है। अप्रैल माह में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित घर द्वार पर ही ले सकेंगे। उन्हें ईसीएचएस पोलीक्लीनिक आने की जरूरत नहीं होगी। किसी भी नजदीकी मेडिकल स्टोर से दवाएं खरीदकर बिल कार्यालय में जमा करवाना होगा। ईसीएचएस पोलीक्लीनिक में आने की बजाए वे पूरे अप्रैल माह के लिए किसी भी मेडिकल स्टोर से दवाईयां खरीद सकते हैं। बिल 15 मई तक इसीएचएस पोलीक्लीनिक घुमारवीं में जमा करवाना होगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App