कुछ सवाल—कुछ समाधान

By: Apr 3rd, 2020 12:03 am

डा. अरुण कुमार

आयुष मंत्रालय में शोधकर्ता

1. क्या हाथों को सैनेटाजर से सैनेटाइज करना जरूरी है?

संक्रमण से बचने के लिए निरंतर अंतराल में अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोना सैनेटाइजर से सैनेटाइज करने से ज्यादा बेहतर है। सैनेटाइजर से हाथ सैनेटाइज करने का अत्यधिक प्रचलन व कोरोना वायरस के अनावश्यक भय ने उपभोक्ताओं को जकड़ लिया है और बाजार में हैंड सैनेटाइजर की लूट मच गई है।  इसके अलावा हार्ड ड्रिंक्स (वाइन, वोडका) से सैनेटाइजर बनाना भी लोगों में सही ज्ञान का अभाव है। अल्कोहल की पर्याप्त मात्रा ही सैनेटाइजर के रूप में प्रयोग में की जा सकती है, जो हार्ड ड्रिंक में नहीं होती। इस संदर्भ में सीडीसी और डब्ल्यूएचओ निरंतर अपने हाथों को साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक धोने का सुझाव दे रहे हैं। इसके अलावा हाथों से मुंह, नाक और आंखों को न छुएं, इससे वायरस का शरीर में प्रवेश का खतरा बढ़ता है, यदि आप किसी संक्रमित व्यक्ति या सतह के संपर्क में आए हैं तो।

2. लॉकडाउन क्या है और क्यों है जरूरी?

जैसा कि यह संक्रमण बहुत ही तीव्रता से एक दूसरे में फैलता है, दूसरा बिना लक्षण वाला संक्रमित व्यक्ति भी इसका करियर हो सकता है। मतलब आगे दूसरों को संक्रमित कर सकता है। यह बिना लक्षण वाली (करियर) व्यक्ति को आम स्वस्थ जनता में पहचाना मुश्किल है और इससे जनता में भारी मात्रा में तीव्र गति से संक्रमण फैलने का खतरा बहुत बढ़ जाता है, इसलिए ऐसे में सोशल डिस्टेंस बनाना जरूरी है। डब्ल्यूएचओ और भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की सुझाव पुस्तिका के अनुसार सभी को कम से कम एक मीटर की दूरी बनाना जरूरी है। भारत विश्व में जनसंख्या के आधार पर दूसरे स्थान पर है अतः विदेशों से आए इस संक्रमण को आम जनमानस (कम्युनिटी स्प्रेड) में फैलने से रोकने के लिए 22 मार्च को देश के प्रधानमंत्री ने भारत की जनता से 21 दिन के लिए घर के अंदर ही रहने की अपील की है। इसी को लॉकडाउन कहते है। इसका सही से पालन हो, इसलिए कुछ स्थानों पर कर्फ्यू व धारा 144 भी लगाई गई है, ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जाए। हालांकि इस बीच जनता कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी पूर्ति के लिए प्रशासन हर संभव प्रयत्न कर रहा है। लेखक की जनता से  विनम्र अपील है कि समय की निजागत को समझते हुए जितना संभव हो सके, जो जहां है, वहीं रहे। इस संक्रमण को रोकने के लिए इस लॉकडाउन को सफल बनाना हम सब की जिम्मेदारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App