कुलदीप राठौर की टिप्पणी को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

By: Apr 2nd, 2020 12:16 am

नाहन। पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी महामारी के प्रकोप में जकड़ चुका है।  कोरोना के खिलाफ  जंग लड़ने के लिए व इससे निपटने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक एमर्जेंसी फंड प्रधानमंत्री सुरक्षा निधि का एलान किया है। जिससे कोरोना प्रभावितों को मदद की जा सके। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बलदेब तोमर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर का प्रधानमंत्री केयर फंड के ऊपर टिप्पणी करने दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रेस को जारी बयान में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बलदेब तोमर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीति और नियत में खोट है। एक ओर कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ तन मन धन से खड़ी है। तो दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष  कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए बनाए गए प्रधानमंत्री सुरक्षा निधि के ऊपर उंगुलियां उठा रहे हैं। तोमर ने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति करने की कोई जरूरत नही है। यह समय राजनीति करने का नही है। ऐसे समय मे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूरी पार्टी को सरकार का साथ देना चाहिए था न कि  ओछी राजनीति  करनी चाहिए। बलदेब तोमर ने कुलदीप राठौर के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि सरकार अलग अलग उद्देश्य से बहुत सारे फंड शुरू करती है और रस्कि रिपोर्ड नियंत्रक ओर महालेखापरीक्षक को की जाती हैं। इसमे सब कुछ नियमों के तहत किया जाता है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को सलाह दी है कि यह समय राजनीति करने का नहीं है यह समय राष्ट्र बचाने का है और आप लोगो को भी अभी कंधा से कंधा मिलाकर सरकार के साथ चलना चाहिए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App