कुल्लू में गोसदन पूरी तरह भरे

स्थानीय निकाय, प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं ने झोंकी ताकत

कुल्लू  – वन मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर छोडे़ गए गो व बछड़े सभी को गो सदनों तक पहुंचाने के प्रयास किए गए हैं। इससे गो सदनों में क्षमता से अधिक गोवंश हो गया है और इस दबाव से निपटने के लिए स्थानीय निकाय, प्रशासन और सामाजिक संस्थाएं कड़ी मेहनत कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जिला में छह गोसदन हैं जिनमें लगभग 2000 गउओं की देखभाल की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने घास चारे को आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में रखा है और पंजाब व हरियाणा प्रदेशों से चारे के ट्रक गो सदनों के लिए आ रहे हैं।  इसके अलावा उन्होंने स्थानीय जनता से भी गो सदनों के लिए घास इत्यादि दान करने की अपील की थी और अब बड़ी संख्या में लोग घास व चारा देने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ गऊएं जो गो सदनों तक नहीं पहुंच पाई हैं, उन्हें भी वाहनों के माध्यम से चारा डालने के लिए कहा गया है। गोविंद ठाकुर ने एक बार फिर से लोगों से अपील की है कि उनके आस-पास कोई भी प्राणी भूखा न रहे, इस बात का सभी ख्याल रखें। विशेषकर बेसहारा कुत्ते जो होटल व ढाबों इत्यादि बंद होने की वजह से भूख से जूझ रहे हैं।