कुल्लू में झमाझम बरसे मेघ

By: Apr 7th, 2020 12:05 am

दोपहर बाद बदले मौसम के मिजाज से बढ़ी बागबानों की चिंता

कुल्लू  – दोपहर बाद अचानक बदले मौसम के मिजाज ने एक बार फिर जिला के किसानों व बागबानों की धड़कनें तेज कर दी हैं। बता दें कि सोमवार को जिला मुख्यालय कुल्लू में ओलावृष्टि होने के साथ-साथ जिला के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और झमाझम बारिश हुई, जिससे सेब की फ्लावरिंग पर असर पड़ा है। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण इसका सीधा असर फसलों पर पड़ रहा है। खेतों में इन दिनों किसान व बागबान स्प्रे भी कर रहे हैं। वहीं, आने वाले दिनों में प्लम सहित अन्य फसलें भी तैयार होनी शुरू हो रही हैं। पेड़ों पर फूल भी निकल आए हैं। ऐसे में ओलावृष्टि से इसका सीधा प्रभाव फसलों पर पड़ता है। वहीं, कोरोना वायरस के बाद से आर्थिक तौर पर भी लोगों के कारोबार पर काफी अधिक प्रभाव पड़ा है। किसान भी इस बात को लेकर चिंतित है कि अगर फसल की पैदावार भी अच्छे से नहीं हो पाई तो उन्हें भारी नुकसान होगा। आर्थिक तौर पर पहले ही नुकसान झेल रहे हैं। सोमवार को दोपहर बाद चार बजे जहां इंद्रदेव जमकर बरसे, वहीं ओलावृष्टि भी खूब हुई। यही नहीं यहां बारिश पड़ते ही ठंड भी पड़नी शुरू हो रही है। दिन में भले ही मौसम साफ रहने पर गर्मी पड़ती है, लेकिन अभी तक लोग गर्म वस्त्र ही ठंड से बचने के लिए पहन रहे हैं। बहरहाल, कोरोना के साथ-साथ लोगों को मौसम भी काफी सता रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App