केंद्र ने मंगवाए 49 हजार वेंटिलेटर्स

By: Apr 10th, 2020 12:05 am

कोरोना से लड़ने की पूरी तैयारी, पीपीई किट-मास्क की भी कमी नहीं

नई दिल्ली-देश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने 49 हजार वेंटिलेटर्स का ऑर्डर किया है। इसके साथ ही 1.7 करोड़ पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट्स (पीपीई) का ऑर्डर दिया जा चुका है, जिनकी सप्लाई आने लगी है। एन95 मास्क की सप्लाई भी शुरू हो गई है और इनकी देश में कोई कमी नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने पीपीई की कमी को लेकर साफ  किया है कि जहां जरूरत है, वहां पीपीई किट्स दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हर जगह पीपीई की जरूरत नहीं है। जहां खतरा है, वहां फुल कंटेनमेंट वाली पीपीई की जरूरत पड़ती है। हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कहा कि एन95 मास्क को आठ घंटे तक यूज किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा सबको न दी जाए, जो गाइडलाइंस हैं, वही फॉलो की जाएं। श्री अग्रवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि देश में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा की कोई कमी नहीं है और इसका पर्याप्त स्टॉक है तथा भविष्य में भी इस दवा की कोई कमी नहीं रहेगी, लेकिन हर किसी को इस दवा को लेने से बचना चाहिए क्योंकि अन्य दवा की तरह इस दवा के भी गंभीर दुष्प्रभाव हैं और इससे दिल की  धड़कन की गति अनियमित हो सकती है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में देशभर से कोरोना वायरस के 549 नए मामले सामने आए हैं। पिछले एक हफ्ते से लगातार 500 से ज्यादा पॉजिटिव मामले रोज सामने आ रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल कन्फर्म मामलों की संख्या 5734 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 17 मरीजों ने दम तोड़ा है और अब तक 166 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है। अब तक 473 लोग कोरोना से रिकवर कर चुके हैं, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोरोना से महाराष्ट्र इंडियन कांउसिल ऑफ  मेडिकल रिसर्च ने कहा कि अब तक देश में 130000 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं। पिछले एक से डेढ़ महीने के बीच पॉजिटिविटी रेंज तीन से पांच प्रतिशत के बीच रही है। इसमें ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेलवे की सराहना की। रेलवे ने 3250 कोचेज को कोविड-19 आइसोलेशन यूनिट्स में बदल दिया है। ऐसे 5000 कोच कन्वर्ट किए जाएंगे। रेलवे ने अढ़ाई हजार से ज्यादा डाक्टर्स और 35 हजार से ज्यादा पैरामेडिक्स स्टाफ  को लगाया है। उनके अस्पतालों की पूरी चेन कोरोना से लड़ाई में लगी है। अडॉप्ट ए फैमिली कैंपेन के तहत हरियाणा के करनाल में 13 हजार जरूरतमंद परिवारों को 64 लाख रुपए की मदद दी गई है।

आपात स्वास्थ्य पैकेज के तहत 15 हजार करोड़ रुपए

नई दिल्ली। केंद्र ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत बनाने के उद्देश्य से  ‘कोविड -19 आपात स्वास्थ्य तंत्र तैयारी पैकेज’ के लिए 15000 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्यों को लिखे पत्र में कहा है कि इस पैकेज की 7774 करोड़ रुपए की राशि कोरोना से निपटने के लिए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App