केंद्र स्तर पर बने कार्ययोजना

By: Apr 20th, 2020 12:05 am

-राजीव  पठानिया, सदवां, नूरपुर    

बेशक केंद्र सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए आपदा कानून पूरे देश में लागू कर दिया परंतु अभी भी इसमें बहुत सी खामियां देखने को मिल रही हैं। आम जनमानस यह समझता है कि जब भारत की सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए यह कानून पूरे देश में लागू कर दिया तो इसके लिए हर कार्ययोजना केंद्र के स्तर पर ही बननी चाहिए। अगर लॉकडाउन के दौरान एक राज्य अपने प्रदेश के लोगों के लिए कोई अलग से कार्ययोजना बनाता है तो स्वाभाविक तौर पर दूसरे राज्यों के लोग भी वैसा ही चाहेंगे। परंतु इस प्रकार से कोरोना के खिलाफ  जो कार्ययोजना बनी है, वह कहीं न कहीं कमजोर होती दिखती है। समय रहते केंद्र सरकार को आपदा कानून को सख्ती से लागू करना चाहिए और कोरोना से निपटने के लिए केंद्र स्तर पर ही कार्ययोजना बननी चाहिए और उसी को पूरे देश में लागू करना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App