केआईएमएस का कोविड-19 अस्पताल शुरू

भुवनेश्वर – कलिंगा इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (केआईएमएस)  की ओर से संचालित 500 बिस्तर वाले ओडिशा कोविड-19 अस्पताल ने दो अप्रैल से काम करना आरंभ कर दिया है। ओडिशा सरकार ओएमसी की सीएसआर पॉलिसी के तहत यहां उपकरण व परिचालन लागत उपलब्ध करवा रही है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को केआईआईटी और केआईएमएस के संस्थापक डा. अच्युता सामंत, केआईआईटी डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रति कुलपति डा. सुब्रत आचार्य और केआईएमएस के सीईओ डा. विष्णु प्रसाद पाणिग्रही की उपस्थिति में अस्पताल को कार्यशील घोषित किया। उल्लेखनीय है कि अस्पताल में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों, नर्सों, पैरामेडिकल और हाउसकीपिंग स्टाफ की विशेष व्यवस्था की गई है।