केसगढ़ साहिब से दस हजार को खाना

50 वालंटियर सेवा में जुटे, घर-घर मदद पहुंचा रही विभिन्न संस्थाएं

श्रीआनंदपुर साहिब-शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सुबह, दोपहर और शाम जरूरतमंदों को भोजन लगातार मुहैया करवा रहे हैं। इस प्रकार रोपड़ के भट्ठा साहिब से भी लंगर लगाए जा रहे हैं। इसी प्रकार गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब से बूंगा साहिब, नूरपुर बेदी, किरतपुर साहिब व अन्य क्षेत्रों से खाना बनाकर भेजा जा रहा है। श्री केशगढ़ साहिब में मैनेजर जसवीर सिंह ने बताया कि 40 क्विंटल आटे की रोटियां बनाकर तथा सात क्विंटल दाल व एक सब्जी बनकर हर रोज केसगढ़ साहिब से दस हजार लोगों को खाना अलग-अलग क्षेत्रों में भेजा जाता है। करीब 50 वालंटियर दिन-रात सेवा कर रहे हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगोवाल ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए कर्फ्यू में जरूरतमंदों को घर-घर खाना पहुंचाने के लिए अलग-अलग संस्थाएं भी काम कर रही हैं। गोविंद सिंह लोंगोवाल और सचिव डाक्टर रूप सिंह की हिदायतों के अनुसार गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब रोपड़ से रोजाना जरूरतमंदों को भोजन दिया जा रहा है। गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब के मैनेजर अमरजीत सिंह जिंदबड़ी ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में रोजाना 1500 के करीब जरूरतमंदों तथा कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को भोजन दिया जा रहा है। इस मौके पर अकाउंटेंट कर्मजीत सिंह, गुरमीत सिंह, जसपाल सिंह, करनैल सिंह, प्रेम सिंह, परमजीत सिंह, जसवीर सिंह व लखबीर सिंह उपस्थित थे।