कैंसर पीडि़तों के लिए विभाग ने किया ड्यूटी रोस्टर तैयार

By: Apr 8th, 2020 12:05 am

नाहन – उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परुथी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत समूचे प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीडि़त लोगों को आईजीएमसी शिमला जाने के लिए असुविधा का सामना न करना पड़े इसलिए आईजीएमसी के रेडियोथेरेपी और औंकोलॉजी विभाग द्वारा ड्यूटी रोस्टर तैयार किया गया है जिसके अनुसार ऐसे मरीज डाक्टरों के साथ उनके मोबाइल नबर पर सपर्क करके बीमारी से संबंधित आवश्यक परामर्श प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि रोस्टर के अनुसार डा. मनीश गुप्ता प्रो. एवं हैड सोमवार को उपलब्ध होंगी और उन्हें मोबाइल नंबर 94184.55673 पर संपर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार डा. विकास फोतेदार, ऐसोसिएट प्रोफेसर, मोबाइल नंबर 94184.90779 मंगलवार और शुक्रवार, डा. सिद्धार्थ वत्स ऐसोसिएट प्रोफेसर, मोबाइल नंबर 94184.58100 गुरुवार और शनिवार, डा. पूर्णिमा ठाकुर, असिस्टेंट प्रोफेसर, मोबाइल नंबर 82196.68548 बुधवार को उपलब्ध होंगे।  डा. परुथी ने बताया कि डा. प्रवेश धीमान, असिस्टेंट प्रोफेसर, मोबाइल नंबर 82194.29276 मेडिकल औंकोलॉजी में तथा डा. विनय सौम्या, असिस्टेंट प्रोफेसर, मोबाइल नंबर 94180.70350 पेन एंड पेलीएटिव केयर में पूरा हफ्ता उपलब्ध रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App