कोणार्क गु्रप ने श्रमिकों को दिया 15 दिन का राशन

नाहन-कोरोना संक्रमण से जूझ रहे देश प्रदेश में प्रभावित लोगों व सरकार की मदद के लिए हम समाज का व्यवसाय व आम नागरिक भी आगे आ रहा है इसी कड़ी में जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र का नाम के मोगिनंद चेतन आधार गु्रप ऑफ कंपनीज के डायरेक्टर व समाजसेवी उपेंद्र ठाकुर ने भी अपना योगदान दिया है रूपेंद्र ठाकुर ने देश पर कोरोना वायरस के संकट की घड़ी में सिरमौर प्रशासन को औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के विभिन्न उद्योगों में कार्य करने वाले मजदूर व उनके परिवार के करीब 215 के लगभग प्रवासी मजदूरों के परिवारों को 15 दिनों का कच्चा राशन उपलब्ध कराया। कालाअंब के मोगीनंद सिथित कोणार्क गु्रप ऑफ  कंपनीज के गु्रप डारेक्टर रूपेंद्र ठाकुर ने कहा कि इस विपत्ति के समय में कोनार्क गु्रप प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिला कर सहायता कर रहा है । रूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि मजदूरों को कोनार्क गु्रप ने राशन में साबुन तेल टूथपेस्ट तथा छोटे बच्चों के लिए मिल्क पाउडर का भी बंदोबस्त किया गया था। प्रवासी मजदूरों के लिए इस मुश्किल वक्त और खाली पेट अन का एक दाना भी डूबती सांसों का सहारा होता है गु्रप के डायरेक्टर रूपेंद्र ठाकुर ने गु्रप के सीएमडी से मिले निर्देशों के बाद नारायण सेवा के लिए अन भंडार की व्यवस्था की है। रूपेंद्र ठाकुर ने इन प्रवासी मजदूरों को आग्रह किया कि अपने कमरों और घरों में रहकर कोरोना वायरस से लड़ने व प्रशासन द्वारा दिए निर्देशों का पालन कर लोकडाउन में सहयोग करने की बात कही। उन्होंने इन प्रवासी मजदूरों को कहा कि यह केवल लोगों का संकट नहीं है पूरे देश और विश्व पर संकट आया हुआ है जिसका इलाज केवल खुद को सोशल डिस्टेंस के साथ बरकरार रखते हुए देश व अपने परिवार को सुरक्षित बनाना है।