कोताही बरती…..तो होगी कार्रवाई

By: Apr 10th, 2020 12:20 am

नादौन-क्षेत्र में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आपदा की धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई करने के आदेश गुरुवार को एसडीएम किरण भड़ाना ने पारित किए हैं। विभिन्न क्षेत्रों में लोगों द्वारा कर्फ्यू के दौरान घरों से निकलकर बाहर घूमने की मिल रही सूचनाओं के आधार पर यह आदेश पारित किए गए हैं। हालांकि पुलिस द्वारा स्थिति को काफी हद तक काबू में किया गया है, परंतु पुलिस बल कम होने के कारण कुछ लोग इस बात का फायदा उठाने में लगे हैं। पुष्टि करते हुए एसडीएम किरण भड़ाना ने बताया कि नादौन क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पूरी सख्ती बरती है, परंतु सूचनाएं मिल रही हैं कि कई क्षेत्रों में सख्ती के बावजूद लोग नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसलिए निर्णय लिया गया है कि कर्फ्यू के दौरान तथा ढील के समय धारा-144 का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा अनावश्यक तौर पर बाहर घूमते हुए मिलने वाले लोगों पर आपदा की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और इसके साथ ही ऐसे समय में सड़क पर अनावश्यक तौर पर मिलने वाले वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे लोगों को पकड़कर 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन करके रखा जाएगा। उन्होंने लोगों से नियमों का पालन करने की हिदायत दी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App