कोराना पॉजिटिव ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म

By: Apr 5th, 2020 12:02 am

नई दिल्ली-देश में कोरोना के कहर के बीच एक अच्छी खबर आई। दिल्ली के एम्स के एक डाक्टर की कोरोना पाजिटिव पत्नी ने शुक्रवार रात एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। खास बात ये है कि पति और पत्नी दोनों पॉजिटिव थे, लेकिन बच्चा बिलकुल स्वस्थ है। हालांकि, ऐहतियात के तौर पर मां और बेटे को फिलहाल क्वारंटाइन किया गया है। गर्भवती की दिल्ली एम्स के डाक्टरों ने आइसोलेशन वार्ड में आपरेशन थियेटर बनाकर सिजेरियन प्रसूति करवाई। ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव द्वारा स्वस्थ बच्चे को जन्म दिए जाने का यह पहला मामला है। फिजियोलॉजी विभाग के ये रेसिडेंट डाक्टर कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कुछ घंटे बाद उनकी गर्भवती पत्नी की टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। एम्स के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डाक्टर डीके शर्मा ने बताया कि डिलिवरी सीजेरियन प्रॉसेस से कराई गई। डाक्टर नीरजा बैटला की टीम ने यह आपरेशन किया। टीम के हर मेंबर ने पसर्नल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) पहने। सभी उपकरण डिसइनफेक्ट किए गए। डाक्टरों के मुताबिक नवजात शिशु का सैंपल भी जांच के लिए भेजा है, ताकि पता चल सके कि वह कोरोना संक्रमित है या नहीं। डाक्टरों के अनुसार बच्चा मां के पास ही रहेगा। उसे मां का दूध भी पिलाया जा रहा है। डाक्टरों का कहना है कि यह संक्रमण दूध से नहीं फैलता, इसलिए मां बच्चे को दूध पिला रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App