कोरोना…एक्टिव केस फाइंडिंग तेज

By: Apr 3rd, 2020 12:05 am

हमीरपुर – सीएमओ हमीरपुर डा. अर्चना सोनी ने बताया कि कोरोना महामारी यानी  कोविड-19 से निपटने हेतु प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशों व देखरेख में तीन अप्रैल से अगले एक सप्ताह तक समस्त जिला हमीरपुर में एसीएफ (एक्टिव केस फाइंडिंग) अभियान चलाया जा रहा है। इसमें जिला के समस्त शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस संदर्भ में सारी  तैयारियां कर ली गई हैं। डा. सोनी ने बताया कि उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने इस संबंध में खुद विभागीय समीक्षा बैठक में   इस अभियान की शत-प्रतिशत  सफलता हेतु निर्देश जारी किये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने भी सभी बीएमओ के माधयम से टीमों को सेंसीटाइज कर दिया है व ब्लाक व जिला स्तर का एक्शन प्लान तैयार कर सभी तरह की सामग्री व प्रशिक्षण दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में 537 टीमों का गठन किया गया है, जिसमें 1074 सदस्य रहेंगे। हर सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक हर टीम कम से कम 30 घरों का प्रतिदिन भ्रमण  करेगी व हर व्यक्ति की गूगल फॉर्म पर जानकारी अपलोड करेगी। शाम 4ः30 बजे के बाद ऐप लॉक हो जाएगा। सभी टीमों को सुरक्षा हेतु मास्क, ग्लब्स व सेनेटाइजर उपलब्ध करवाए गए हैं व अन्य सामग्री भी बीएमओ के माध्यम से उपलब्ध करवा दी गई है। टीमों के सदस्य जहां लोगों को बचाव के उपायों, सोशियल डिस्टेंस, हैंड वाशिंग, कफ ऐटिकेट्स व स्वच्छता आदि बारे जागरूक करेंगे। वहीं मधुमेह, हृदय रोग, दमा, उच्च रक्तचाप, खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत है या विदेश व राज्यों से आने-जाने व क्वारंटाइन से संबंधित प्रश्न पूछकर भरेंगे अगर किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की चिकित्सीय सहयता की आवश्यकता होगी, तो उन्हें तत्काल नजदीक के स्वास्थ्य संस्थान  में स्क्रीनिंग हेतु भिजवाएंगे। जिला सर्वेलांस ऑफिसर एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता ने बताया कि यह अभियान लोगों को घर-दरवाजे पर जहां अपनी शंकाएं दूर करने का मौका दे रहा है। वहीं  महामारी  से संबंधित अफवाहों, शंकाओं एवं समस्याओं का निवारण भी संभव हो पाएगा, साथ ही किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या की स्थिति में उनका सीधे स्वास्थ्य सेवाओं से लिंक स्थापित किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App