कोरोना का खौफ…लाड़लों की चिंता

By: Apr 9th, 2020 12:20 am

दिल्ली-चंडीगढ़ में फंसे पढ़ाई करने गए कबायलियों के बच्चे, सरकार से राहत की खबर का इंतजार

केलांग-कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों को ध्यान में रख जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के लोगों में भी खौफ का माहौल पैदा हो गया है। हालांकि सरकार के आदेशों के बाद जहां घाटी में कर्फ्यू लगातार जारी है, वहीं राज्य में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों ने कबायलियों की नींदें उड़ा डाली हैं। यहां यह बता दें कि लाहुल-स्पीति के सैकड़ों छात्र ऐसे हैं, जो वर्तमान समय में हिमाचल के बाहर पढ़ाई कर रहे हैं और कोरोना वायरस के चलते ये बाहरी राज्यों में ही फंसे हुए हैं। लगातार प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की खबर मिलने के बाद छात्रों के अभिभावक सहमे हुए हैं। अभिभावक हर दिन फोन के माध्यम से अपने बच्चों से संपर्क साधे हुए हैं, वहीं  बच्चों को घरों में ही रहने की सलाह दे रहे हैं। दूसरी तरफ प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने भी उन्हें डरा कर रख दिया है। लिहाजा कर्फ्यू, लॉक डाउन की समय अवधि के खत्म होने का जहां ये लोग इंतजार कर रहे हैं, वहीं देश के बिगड़ते हालातों ने इनकी चिंता बढ़ा डाली है। लाहुल वासियों का कहना है कि जैसे ही कर्फ्यू संपन्न होता है, तो वे उपायुक्त के कार्यालय पहुंच कर एक पाती के माध्यम से प्रदेश सरकार से उनके बच्चों को घर द्वार लाने की सिफारिश करेंगे। लाहुल वासियों का कहना है कि कोरोना वायरस ने विश्व को खौफ के साये में डाल रखा है। हालांकि पहाड़ी राज्य के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में अभी तक कोरोना वायरस से संबंधित एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन बाहरी राज्यों में पढ़ाई करने गए लाहुल-स्पीति के छात्रों के स्वास्थ्य की चिंता उन्हें दिन रात सता रही है, उनका कहना है कि जैसे ही उनके लाल घर पहुंचेंगे तो उनकी जान में जान आएगी। हालांकि प्रदेश सरकार ने ऐसे संकेत जरूर दे डाले हैं, जिनके माध्यम से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रदेश व देश में बिगड़ रहे हालातों को ध्यान में रख राज्य में कर्फ्यू की सीमा अवधि बढ़ाई जा सकती है। यहां बता दें कि दिल्ली-चंडीगढ़ में लाहुल-स्पीति के सैकड़ों छात्र वर्तमान में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर देश भर में जारी किए गए लॉक डाउन व प्रदेश में लगे कर्फ्यू को ध्यान में रख अभिभावकों को अपने बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता लगातार सता रही है। उल्लेखनीय है कि जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के लोगों ने जहां कोरोना वायरस से लड़ने की तैयारियां पूरी कर डाली हैं, वहीं जिला की सीमाओं को भी प्रशासन ने सील कर रखा है। यही नहीं अटल टनल से जहां कबायलियों की आवाजाही को पहले ही बंद कर दिया गया है, वहीं कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रख जनजातीय जिला में वर्तमान समय में किसी को एंट्री नहीं दी जा रही है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App