कोरोना के खिलाफ डटी आरव इंडस्ट्रीज

By: Apr 5th, 2020 12:20 am

टाहलीवाल में उद्योग मालिक अशोक सचदेवा ने 85 रुपए लीटर बिकने वाला सोडियम हाइपोक्लोराइट करवाया बारह रुपए में उपलब्ध

गगरेट-कोरोना वायरस जैसी महामारी भी जहां कुछ व्यवसायियों को मुनाफा कमाने का साधन लग रही है और इस महामारी में भी कुछ व्यवसायी मास्क व सेनेटाइजर की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे वहीं कुछ ऐसे कर्मवीर भी हैं जो संकट की इस घड़ी में देश के साथ उठ खड़े हुए हैं। आपको शायद हैरानी हो कि स्वास्थ्य संस्थानों में सरकारी सप्लाई में मिलने वाला सोडियम हाइपोक्लोराइट जोकि 85 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध करवाया जाता है उसे एक उद्योगपति महज बारह रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध करवा रहा है। सोडियम हाइपोक्लोराइट का कोरोना वायरस के संक्रमण को समाप्त करने के लिए इन दिनों हर जगह छिड़काव हो रहा है। सोडियम हाइपोक्लोराइट की सप्लाई इससे पहले भी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में आती थी लेकिन इसे उपलब्ध करवाने वाली फर्मे इसे 85 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से ही स्वास्थ्य विभाग को बेचती थीं। बावजूद इसके इन दिनों सोडियम हाइपोक्लोराइट की हर तरफ बढ़ी मांग के चलते यह कहीं उपलब्ध ही नहीं हो रहा था। कोरोना वायरस के देश में बढ़ते खतरे को देखते हुए टाहलीवाल स्थित एक उद्योग के मालिक ने इसे मुनाफा कमाने का जरिया नहीं बनाया बल्कि इसका उत्पादन कर रहे इस उद्योगपति ने इसे बिना मुनाफा कमाए ही उपलब्ध करवाने का निर्णय किया। इसका जो दाम रखा गया वह सुनकर वह फर्मे भी चक्करा गईं तो इससे पहले स्वास्थ्य संस्थानों में इसे मुहैया करवा रही थीं। आरव इंडस्ट्रीज के मालिक अशोक सिंह सचदेवा ने देश पर छाए इस महामारी के संकट के बीच देश के साथ खड़ा होकर कोरोना को हराने की ठानी और इसका उत्पादन करके इसे इतनी सस्ती दर पर मुहैया करवाना शुरू करवा दिया कि आम आदमी भी इसे आसानी से खरीद सके। अशोक सचदेवा इसे बारह रुपए प्रति लीटर के हिसाब से उपलब्ध करवा रहे हैं और स्वास्थ्य संस्थानों के साथ-साथ प्रदेश की कई ग्र्राम पंचायतें, नगर निगम व नगर पंचायतें व पंजाब के कई हिस्से इसे सीधा उनके उद्योग से मंगवा कर अपने-अपने क्षेत्र को सेनेटाइज करने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट का प्रयोग कर रही हैं। अब आप स्वयं अंदाजा लगाएं कि जो वस्तु 85 रुपये प्रति लीटर बिक रही थी उसे बारह रुपए प्रति लीटर पर बेचने वाला कोई देशभक्त ही हो सकता है अलबत्ता अगर अशोक सिंह सचदेवा चाहते तो संकट की इस घड़ी को वह मुनाफा कमाने का साधन भी बना सकते थे। बकौल अशोक सिंह सचदेवा सर्वप्रथम राष्ट्र है। इस देश के डाक्टर, पुलिस कर्मी व वैज्ञानिक इस समय कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे हैं और अगर उनका भी इस लड़ाई में लेशमात्र भी योगदान हो जाए तो वह खुद को धन्य समझेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App