कोरोना के खिलाफ महेश बाबू का मोर्चा

कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए अब दिग्गज तेलुगू अभिनेता महेश बाबू भी आगे आए हैं। महेश बाबू अब सोशल मीडिया के जरिए फैंस को जागरूक कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने टीएफआई कार्यकर्ताओं के लिए कोरोना चैरिटी में मोटी राशि का योगदान दिया है। महेश बाबू ने सोशल मीडिया के जरिए अब फैंस को इस महामारी के खिलाफ एकजुट होने और घर पर रहने की अपील शुरू की है। इसके लिए वह अलग-अलग विडियो के जरिए अपील करते दिख रहे हैं। इसके साथ ही अभिनेता ने अम्मा नन्ना अनंथा आश्रम और चारुमथी चाइल्ड केयर सेंटर में किराने का सामान देने का भी फैसला किया है। महेश बाबू और उनके प्रशंसक अनिवार्य रूप से एक सुरक्षा और जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इसमें हर जागरूकता पोस्ट को सभी अपने-अपने गु्रप में फैलाने का काम कर रहे हैं। बता दें कि साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने देश में कोरोना वायरस के कारण उपजी समस्याओं के देखते हुए मदद के लिए 1 करोड़ रुपए दिए हैं।