कोरोना…कोई भूखा नहीं रहेगा

By: Apr 4th, 2020 12:05 am

नाहन – कोरोना संक्रमण के अलावा कर्फ्यू के दौरान समाज के गरीब तबके के लोगों को लगातार पेश आ रही राशन व खाद्य सामग्री की समस्या से निजात को लेकर चूड़ेश्वर सेवा समिति ने समाज सेवा की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाया है। चूड़ेश्वर सेवा समिति ने इस अभियान में सरकार व प्रशासन का सहयोग करते हुए जिला सिरमौर के विभिन्न हिस्सों जिसमें औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब, पौंटा साहिब नाहन के अलावा जिला के अन्य क्षेत्र शामिल हैं, में जरूरतमंद लोगों को राशन व अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की है। इस दौरान चूड़ेश्वर सेवा समिति ने बीते 3 से 4 दिनों में लाखों रुपए का राशन व आवश्यक खाद्य सामग्री जरूरतमंद लोगों को बांटी है। चूड़ेश्वर सेवा समिति की नाहन इकाई के सदस्यों नाहन क्षेत्र व काला अंब क्षेत्र में अत्यंत गरीब प्रवासी मजदूरों के बीच अन्न के अभाव की मुश्किल घड़ी के चलते लगभग 150 पैकेट खाद्य सामग्री बांटी। इसमें आटा 5 किलो, चावल 5 किलो, तेल, नमक, चीनी, दाल व साबुन 1 टिकिया शामिल हैं। इस कड़ी को जारी रखते हुए पांवटा साहिब इकाई के सदस्यों ने भी  प्रशासन के माध्यम से पांवटा के गरीब मजदूरों में 100 पैकेट खाद्य सामग्री बांटने का निर्णय लिया है। पांवटा इकाई अध्यक्ष ओपी चौहान ने बताया कि पांवटा इकाई द्वारा भी करीब 50000 की राशि से गरीबों को राशन वितरित किया जाएगा। उधर, चूडेश्वर सेवा समिति की धारटीधार इकाई की तरफ़ से कालाअंब क्षेत्र में गुरुवार को ग़रीब मज़दूरों को 250 राशन के पैकेट बांटे गए। प्रत्येक पैकेट में आटा, चावल, दाल, तेल सरसों, नमक, चीनी व साबुन दिया गया है। नारायण चौहान ने बताया कि ज़रूरतमंद ग़रीबों की मदद की दिशा में उठाया गया यह सराहनीय व प्रशंसनीय कदम है। इसके लिए धारटीधार इकाई के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। चूडेश्वर सेवा समिति की सेनधार इकाई की तरफ से राशन के लगभग 80 पैकेट कालाअंब के ग़रीब मज़दूरों में शनिवार को वितरित किए जाएंगं, जिसमें प्रो. एएस चौहान की की अहम भागीदारी है। उन्होंने सभी इकाई के सदस्यों से आग्रह किया कि प्रत्येक इकाई के कार्यक्षेत्र में राशनकार्ड रहित अत्यंत निर्धन परिवारों को इसी प्रकार के राशन के पैकेट आबंटित करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App