कोरोना को बुलावा दे रहा जवाली

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही सरेआम धज्जियां, कानून ठेंगे पर

जवाली-जिला कांगड़ा प्रशासन हालांकि कोरोना महामारी को रोकने के पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है, इसके लिए जिलाधीश कांगड़ा व एसपी कांगड़ा ने कई सख्त नियम बनाए हैं। जवाली में नियमों का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। जवाली में बैंकों को छोड़ कर बाकी दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ऐसे में जवाली में कोरोना महामारी फैलने का पूरा इंतजाम हो रहा है।  जिलाधीश कांगड़ा ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग नियम सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं और इसका उल्लंघन करने पर आरोपी के खिलाफ  केस दर्ज करने की चेतावनी दी है पर जवाली में कर्फ्यू की ढील के दौरान वाहनों की मूवमेंट भी खुलेआम हो रही है। लोगों में पुलिस का कोई भी खौफ  नहीं है।  इस बारे में एसडीएम जवाली सलीम आजम ने बताया कि पुलिस जगह-जगह गश्त कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जनता को भी सहयोग करना चाहिए।