कोरोना…पंचायतों में ठीकरी पहरा

बीबीएन-कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जहां प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद व चौकन्ना है वहीं अब औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन की पंचायतों ने भी इस महामारी से निपटने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। इसी कड़ी में ग्रामीणों ने पंचायत क्षेत्र में ठीकरी पहरा शुरू कर दिया है। अब ग्रामीण दिन रात खुद पहरेदार बनकर ठीकरी पहरा दे रहे हैं, इस दौरान गांव में प्रवेश करने वालें अजबनियों पर बाकायदा कड़ी नजर रखी जा ही है। वहीं किसी संदिग्ध के मिलने पर बाकायदा प्रशासन को इत्लाह दी जा रही है। बता दें कि अरसे से क्षेत्र के गांवों में यह परंपरा रही है कि किसी भी प्रकार के खतरे को भांपते हुए पूरे गांव को सील कर दिया जाता है ताकि गांव और ग्रामीण सुरक्षित रहें। इसी तरह अब दून हल्के की ग्राम पंचायत किश्नपुरा, कुंजाहल व मंधाला ने खुद को कोराना वायरस के संकमण से बचाने के लिए ठीकरी पहरा शुरू किया है। पंचायत के तमाम संपर्क मार्गाें पर मास्क व ग्लबज पहने, हाथों में लाठियां लिए युवा दिन रात की शिफ्टों में ठीकरी पहरा दे रहे हैं। यहां उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला के तहत झाड़माजरी में कोरोना संक्रमित महिला की पीजीआई में मौत होने का मामला सामने आया था, इस घटना क्रम के बाद क्षेत्रवासी ज्यादा सतर्क हो गए हैं और पूरी एहतियात बरत रहे हैं। अब तक जो लोग पुलिस व प्रशासन की हिदायतों व कर्फ्यू की भी अवहेलना करने को शान समझ रहे थे, वे सब अब डर के मारे घरों में दुबक गए हैं। लेकिन किश्नपुरा पंचायत, कुंजाहल व मंधाला सहित अन्यों ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रशासन का साथ देने की ठानी है।