कोरोना पॉजिटिव जमाती वाली बस में थी 106 सवारियां

By: Apr 10th, 2020 12:20 am

नाहन-कोरोना संक्रमण को लेकर अब तक सुरक्षित माने जाने वाले जिला सिरमौर में गुरुवार को पहले कोरोना पॉजिटिव मामले के बाद पूरे जिला सिरमौर में हड़कंप की स्थिति है । पूरे जिला सिरमौर के लोग चिंता में डूब गए हैं कि आखिरकार अब किस प्रकार जिला में स्थिति नियंत्रण में होगी। जिला सिरमौर प्रशासन ने भी तमाम सुरक्षा के इंतजाम कर लिए हैं तथा जिन-जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए जमाती व्यक्ति की आवाजाही रही उन क्षेत्रों को सील कर दिया गया है। फिलहाल गुरुवार तक जिला सिरमौर से अब तक करीब 66 लोगों के कोरोना मामले को लेकर सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें से अधिकांश लोगों के सैंपल नेगेटिव आए हैं केवल एक व्यक्ति का सैंपल पॉजिटिव आया है तथा एक अन्य व्यक्ति का सैंपल संदेहास्पद स्थिति में रखा गया है । जिला प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए जमाती को बद्दी स्थित ईएसआई अस्पताल शिफ्ट कर दिया है तथा उसके साथ ही दूसरे जमाती को भी अस्पताल शिफ्ट कर दिया है। 11 मार्च को यह जमाती हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस नंबर (एचपी-18 बी-8435) में यमुनानगर से सवार होकर पांवटा साहिब के बाता पुल चौक तक आया था। हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन रशीद शेख ने भी इस सिलसिले में एक सूची जारी की है, जिसमें कहा गया है कि जिस बस में उक्त जमाती बैठा था उस बस में 11 मार्च को यमुनानगर से पांवटा साहिब तक कुल 106 सवारियां बैठी थी । बस में चालक अतर सिंह व परिचालक किशनचंद थे। क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी नाहन ने संबंधित बस के चालक व परिचालक को टेलीफोन कर घरों में ही सुरक्षित रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक  ने बताया कि यह बस यमुनानगर से 2ः40 पर चलती है तथा करीब एक घंटे की अवधि तक पहुंचने में लगती है । इस दौरान विभिन्न स्थानों से संबंधित बस में 106 सवारियां बैठी। उन्होंने बताया कि चालक व परिचालक को पूछताछ के दौरान तमाम चीजें पूछी गई, परंतु फिलहाल चालकों परिचालकों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। फिर भी एहतियात के तौर पर दोनों को अपने-अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है। उधर, उपायुक्त सिरमौर डा. राजकृष्ण परुथी ने बताया कि जिला सिरमौर से अब तक जिन लोगों के सैंपल जांच हेतु भेजे गए थे उनमें से एक सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया है। उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति तो बद्दी शिफ्ट कर दिया गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App