कोरोना…रेणुकाजी जू के दोनों प्रवेश द्वार किए बंद

By: Apr 8th, 2020 12:06 am

नाहन – कोरोना के संक्रमण के खतरे के बीच अब केंद्रीय जू अथॉरिटी के निर्देशों के बाद  प्रदेश के सभी जू  में  निगरानी बढ़ा दी गई है। इस कवायद में जिला सिरमौर के रेणुका स्थित जू में वन्य प्राणी विभाग ने दोनों एंट्री गेट  को पूरी तरह से लॉक कर दिया है, जिससे किसी भी तरह की आवाजाही पर रोक रहेगी । वहीं, वन्य प्राणियों की सुरक्षा इस दौरान बढ़ा दी गई है। वन्य प्राणी अधिकारियों का कहना है कि जानवरों में कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि ज़ू के जानवरों में खतरनाक वायरस न फैले। आरओ वाइल्ड लाइफ  रेणुकाजी देवेंद्र कुमार ने बताया कि जू में वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए, जिनमें मांसाहारी और शाकाहारी जानवर शामिल हैं के एनक्लोजर में  स्प्रे, ब्लीचिंग  पाउडर डालकर सैनेटाइजेशन किया गया है। उन्होंने बताया कि रेणुकाजी के दोनों प्रवेश द्वार गेट लॉक  कर दिए गया है । वहीं, किसी भी तरह की आवाजाही जू  के अंदर न हो पाए के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि जू में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उन्हें भी पूरी तरह प्रशासन को अवगत करवाकर सैनेटाइज कर अंदर भेजा जा रहा है। इस दौरान मांसाहारी जानवर, जिनमें तेंदुए, भालू, लैपर्ड कैट आदि यहां पर रखे गए हैं के लिए मांसाहारी आहार की भी विभाग को लॉकडाउन के चलते कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App