कोरोना संकट… घर पर रहें, सुरक्षित रहें

By: Apr 9th, 2020 12:20 am

पतलीकूहल-आज जिस मानव निर्मित संक्रामक रोग से पूरा विश्व जूझ रहा है, उसका एकमात्र उपाय घर पर रहने से ही बचा जा सकता है। देश व प्रदेश की सरकारें पिछले 15 दिनों से जिस तरह से लोगों से घर पर रहने की अपील कर सुरक्षित रहने को कह रही हैं, उनके  आग्रह पर पूरा अम्ल कर रहे हैं। वहीं पर देश के पैरामिलटरी फोर्सेज, पुलिस, डाक्टरज, नर्सिज, सामाजिक संस्थाएं आजकल घरों के अंदर ही रहने पर जोर दे रही हैं, ताकि इस भयानक संक्रामक कोरोना से बच सकें। गांव दुआड़ा में जनहित मंच भी लोगों को जागरूक करने के साथ ऐसे लोगों की पहचान कर रहा है। विशेषकर बाहरी राज्यों से आए मजदूर जो दिन में दिहाड़ी लगाकर रात को पेट भरते हैं। यह मंच सदस्य बनाकर प्रत्येक व्यक्ति से एक हजार रुपए की सदस्यता ले रहा है और यदि कोई इससे अधिक देने की क्षमता रखता है अधिक धन दे रहा है। जनहित मंच गांव में ऐसे लोगों को चयनित करके उन्हें खाद्य सामग्री किट दे रहा है, ताकि जरूरतमंद लोग जिनकी आजिविका देशव्यापी लॉकडाउन के चलते लॉक हो गई उन्हें राशन मुहैया करवा रहा है। आजकल हर जगह गांव-गांव व शहर-शहर लोग ऐसे लोगों की सहायता भी कर रहे जिन्हें पेट भरने के लिए लोगों पर आश्रित होना पड़ा है। यही नहीं, कोरोना जैसे भंयकर वायरस को भगाने के लिए घरों के अंदर ही रहकर इससे नाता तोड़ा जा सकता है, जिसके लिए प्रदेश सरकार हर पल लोगों से लॉकडाउन के चलते घरों से बाहर न निकलने के लिए आग्रह कर रही है। इसके चलते पुलिस विभाग लोगों पर ध्यान रख रही है, ताकि वे बिना वजह सड़कों पर न घूमें और इस लॉकडाउन का ध्यान रखें, जो कि लोगों की सलामती के लिए ही किया गया है। जनहित मंच के सदस्यों ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे सरकार द्वारा जनहित में जारी अधिसूचना लॉकडाउन का पालन करें और इस वायरस के बचने के लिए किसी से संपर्क न करें। यह तभी संभव है, जब लोग विश्वव्यापी वायरस से बचने के लिए घरों के अंदर ही रहें। जनहित मंच के संचालक घनश्याम कपूर ने बताया कि पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरज, हैल्थ वर्कर्ज और कई ऐसी संस्थाएं, जो सामाजिक कार्य करती आई हैं कोरोना वायरस के प्रति लोगों को सचेत व घर से बाहर न निकलने का आग्रह कर सुरक्षित रहने को कह रही हैं, जिसमें सभी की भलाई है तभी हम इस वायरस से बच सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App