कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करेगी अमिताभ की ‘फैमिली’

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता फैलाने के लिये फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारो के साथ मिलकर शाॅर्ट फिल्म फैमिली बनायी है।कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देशभर में लॉकडाउन है। कोरोना की जंग से लड़ने के लिए फिल्मी सितारे लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं। अमिताभ ने लोगों के बीच कोरोना को लेकर जागरूकता के लिए फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारो के साथ मिलकर शॉर्ट फिल्म ‘फैमिली’ बनायी है। इस शॉर्ट फिल्म की खासियत है कि इसे सभी ने अपने घरों से शूट किया है। यह फिल्म न केवल लोगों को जागरूक करेगी बल्कि दर्शकों का मनोरंजन भी करेगी।
इस शॉर्ट फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ प्रियंका चोपड़ा, दिलजीत दोसांझ, रणवीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत, चिरंजीवी, मामूटी के साथ अन्य सितारों ने लोगों को एक स्ट्राॅन्ग मैसेज दिया है। इस फिल्म के माध्यम से ये भी दिखाया जाएगा कि कैसे घर पर रहने से, सुरक्षित रहने से और अपनी हाइजिन का ख्याल रखने से चीजें बेहतर की जा सकती हैं।