कोरोना…सड़कों पर उतरे कैडेट्स

By: Apr 10th, 2020 12:20 am

महामारी से निपटने के लिए बाजारों में संभाला मोर्चा

धर्मशाला-एनसीसी योगदान के तहत कोरोना महामारी को जड़ से मिटाने के लिए एनसीसी योगदान के तहत कैडेट के हौसले भी बुलंद दिखाई दे रहे हैं। कोरोना वॉरियरर्स बनकर एनसीसी कैडेट्स गर्ल्ज व ब्वायज सड़कों व बाजारों में मोर्चा संभाल लिया है। इसमें कैडेटस द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया जा रहा है। सुबह कर्फ्यू में सामान खरीदने को प्रदान की गई छूट सुबह आठ से 11 बजे तक लोगों को दुकानों में भी व्यवस्थित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। पीजी कालेज धर्मशाला के 86 वांलटियर्स अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, जिसमें 63 गर्ल्ज व 21 ब्वायज कैडेट्स शामिल हैं। इसमें एक एचपी गर्ल्ज सोलन व पांच एचपी कालेज धर्मशाला के कैडेट्स अपनी सेवांए प्रदान कर रहे हैं। एनसीसी वलंटियर्स को कमाडिंग आफिसर पांच एचपी धर्मशाला कर्नल डीकेएस चौहान द्वारा प्रबंधन किया जा रहा है। साथ ही पीजी कालेज धर्मशाला गर्ल्ज विंग की एएनओ लेफ्टिनेंट डा. मोनिका शर्मा और एएनओ ब्वाय लेफ्टिनेंट डा. रणजीत सिंह द्वारा निदेशित किया जा रहा है। इसमें जिला कांगड़ा के विभिन्न हिस्सों में एनसीसी कैडेट अपनी इच्छा से एनसीसी योगदान देकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए मैदान में डटे हुए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App