कोरोना से जंग को खोला खजाना, एलआईसी ने 105 करोड़, एचडीएफसी ने दिए 150 करोड़

By: Apr 3rd, 2020 12:04 am

नई दिल्ली – कोरोना से निपटने के लिए दान करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर कॉरपोरेट जगत ने अपना खजाना खोल दिया है। पीएम केअर्स फंड में भारतीय जीवन बीमा निगम ने 105 करोड़ रुपए दिए हैं। प्रख्यात उद्योगपति नारायणमूर्ति ने भी कोरोना से निपटने के लिए दस करोड़ रुपए लगाने का वचन दिया है। हालांकि वह पीएम केअर्स फंड में डोनेट नहीं करेंगे।वहीं, एचडीएफसी समूह ने आपात स्थिति में नागरिक सहायता एंव राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) में गुरुवार को 150 करोड़ रुपए का योगदान दिया। कोरोना से राहत कार्यों में मदद के लिए एनआर नारायणमूर्ति और उनके परिवार ने अपने पर्सनल फंड से अक्षय पात्र फाउंडेशन को दस करोड़ रुपए देने का वचन दिया है। यह फंड ऐसे प्रवासी मजदूरों और दिहाड़ी कमाने वालों को खाना खिलाने और जरूरी सामान मुहैया कराने पर खर्च किया जाएगा, जो अपनी जीविका गंवा चुके हैं और बहुत संकट में हैं। गौरतलब है कि अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा प्रवासी मजदूरों और रोज कमाकर जीविका चलाने वालों को खाना और रोजमर्रा के जरूरी सामान मुहैया किए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App