कोरोना से जंग…फील्ड में बिजली बोर्ड के कर्मी

By: Apr 8th, 2020 12:05 am

बरमाणा – विद्युत बोर्ड के कर्मचारी आपातकालीन सेवाएं देने के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी स्थिति से निपटने के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए (कोरोना फाईटर) की सीरीज में विद्युत विभाग के कर्मचारी क्षेत्र में सभी को कोरोना वायरस के खतरे से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं। जहां सलापड़ स्थित सबस्टेशन में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता सतीश कुमार, जय प्रकाश व हंसराज की टीम लोगों को विद्युत आपूर्ति के दौरान आपातकालीन सेवाएं देने में अग्रसर हैं, वहीं अपनी इस आपातकालीन ड्यूटी के दौरान लोगों को कोरोना वायरस के बारे में लोगों को सामाजिक दूरी, हैंड हाईजीन व स्वास्थ्य हाईजीन इत्यादि के बारे में भी बातचीत करके लोगों को जागरुक कर रहे हैं। उधर, बोर्ड कनिष्ठ अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि संक्रमण फैले नहीं, इसके लिए लोगों को बार-बार हाथ धोने का भी परामर्श दिया जा रहा है और घर से बाहर न जाने की भी अपील की। कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन के ऐलान से बिजली सप्लाई में दिक्कत न हो इसके लिए दूरदराज क्षेत्रों विद्युत विभाग की टीम आपातकालीन सेवाएं दे रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App