कोरोना से भटियात में दहशत का माहौल

By: Apr 8th, 2020 12:05 am

तीसा में संक्रमण के चार पॉजिटिव मामले आने के बाद खौफ

चुवाड़ी – तीसा में कोरोना वायरस के चार मामले सामने आने के बाद भटियात क्षेत्र में लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन के अनुसार नौ मार्च को तबलीगी जमात से लौटे क्षेत्र के आठ लोगों को साडल क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। जानकारी के अनुसार क्वारंटाइन सेंटर में दाखिल इन आठ लोगों के सैंपल अभी तक नहीं लिए गए हैं। जिसके चलते इलाकावासियों में खौफ का माहौल है। उनका कहना है कि समय रहते इनके कोरोना वायरस के सैंपल लिए जाएं। लोगों का कहना है कि ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। कि अन्य लोग जो कि इनके संपर्क में आए हैं उनको सुरक्षित रखा जा सके। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि साडल क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए आठ लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री में आठ मार्च की मोबाइल लोकेशन  दिल्ली की आती है और इसके बाद लौटे हैं। ऐसे में इनके 28 दिन का टाइम पीरियड होने के बाद कोई भी किसी प्रकार के लक्षण अभी तक इनमें नहीं पाए गए हैं। लेकिन एहतियात के तौर पर अभी भी इनको क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। उधर बीएमओ सतीश फोतेदार का कहना है कि तबलीगी जमात से लौटे आठ लोगों को साडल सेंटर में पूरी तरह से स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि डरने की ऐसी कोई बात नहीं है। सरकार की गाइडलाइंस को पूरी तरह से फॉलो किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App