कोरोना से लड़ने को अब लाहुल भी तैयार

By: Apr 7th, 2020 12:05 am

केलांग – लंबे इंतजार के बाद जहां लाहुल में सेनेटाइजर व मास्क की खेप पहुंच गई है, वहीं बीआरओ ने लाहुल के अधिकतर मार्गाें को भी बहाल कर दिया है। स्थानीय विधायक एवं कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय द्वारा लाहुल के लिए भेजी गई सेनेटाइजर व मास्क की खेप को जिला मुख्यालय केलांग पहुंचा दिया गया है। यहां बता दें कि उक्त खेप को अटल टनल के माध्यम से केलांग पहुंचाया गया है। लिहाजा मंगलवार से लाहुल के समस्त गांवों में जहां भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेनेटाइजर व मास्क वितरित किए जाएंगे, वहीं लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। लाहुल-स्पीति के विधायक एवं कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि उन्होंने लाहुल-स्पीति के लिए सेनेटाइजर व मास्क के साथ-साथ हैंडवॉश की खेप भी भेजी है। उन्होंने कहा कि लाहुल-स्पीति के लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रख जहां सरकार द्वारा भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है, वहीं उन्होंने अपने स्तर पर भी घाटी के लोगों के लिए सेनेटाइजर व मास्क की खेप भेजी है। उन्होंने कहा कि लाहुल के लोगों को सेनेटाइजर व मास्क काफी पहले ही मिल जाते, लेकिन रास्ता बंद होने के कारण पहली खेप बीच रास्ते में ही फंस गई थी। उन्होंने कहा कि बीआरओ के जवानों ने जहां युद्ध स्तर पर तांदी के समीप गिरे ग्लेशियर को काट कर जहां यातायात व्यवस्था बहाल की है, वहीं जिला मुख्यालय केलांग में सेनेटाइजर व मास्क की खेप भी पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं व विभिन्न संस्थाओं के समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लाहुल के गांव-गांव में उक्त खेप को पहुंचाया जाएगा, वहीं मंगलवार से लोगों को इसे वितरित करना भी शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जहां लाहुल ने कमर कस ली है, वहीं लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। हालांकि कर्फ्यू के चलते जहां लोग घरों में ही हैं, वहीं घाटी में कर्फ्यू का पालन लोगों द्वारा किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों पहले लाहुल के लोगों के लिए सरकार द्वारा भेजी गई सेनेटाइजर व मास्क की खेप जहां बीच रास्ते में ही फंस गई थी, वहीं अब बीआरओ के जवानों व प्रशासन ने केलांग से अटल टनल के मार्ग से ग्लेशियर के मलबे को हटा दिया है, वहीं यातायात व्यवस्था भी बहाल हो गई है। हालांकि कर्फ्यू के चलते गाडि़यों की आवाजाही पूरी तरह से ठप है, वहीं जरूरी सेवाएं दे रहे लोगों के वाहनों को चलने की अनुमति दी गई है। इस फेहरिस्त में सड़कों से बर्फ साफ करते ही जहां लाहुल में सेनेटाइजर की खेप पहुंच गई है, वहीं लाहुल के लोगों ने भी कोरोना वायरस से लड़ने की तैयारी कर डाली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App