कोरोना से लड़ने वाले नवाजे जाएंगे

बिलासपुर-डाक्टर, मेडिकल स्टाफ और सिक्योरिटी एजेंसी के लोग कोरोना वायरस से फ्रंटलाइन पर लड़ रहे हैं। लेकिन हजारों ऐसे लोग हैं जो इस लड़ाई में इन लोगों का भरपूर साथ दे रहे हैं। लड़ाई के लिए मैदान तैयार कर रहे हैं। वायरस को हराने के लिए घरों में रहकर अपनी अनूठी कला के बाण छोड़कर इसे खत्म करने का मादा लोगों में पैदा कर रहे हैं। कोई कलम से, कोई स्कैच से तो कोई संगीत की धुनों के तार छेड़कर वायरस की चेन को तोड़ रहे हैं। करोड़ों की भीड़ को घरों में थामकर चेन ब्रेक करने वाले ऐसे योद्धाओं को प्रणय ग्रुप द्वारा कर्मयोगी एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। पहली बार इन कोविड फाईटर्स को सम्मानित किया जाएगा। डाक्टर और पुलिस डिपार्टमेंट की टीम कोरोना वायरस से संक्रमित और उनके संपर्क में आने वाले लोगों को ढ़ूंढ रही है तो वहीं प्रणय ग्रुप के ज्यूरी मेंबर अपने घरों में रहते हुए उन फाईटर्स की खोज में जुटे हैं जो फ्रंटलाइन टीम की मदद कर रहे हैं। आयोजक संजीव ने जानकारी देते हुए बताया कि घरों में रहकर दूसरे लोगों को घरों में रुकने का संदेश किसी अनूठे तरीके से दे रहे हैं। इतना ही नहीं यह सोशल मीडिया और अपने आसपास प्रसिद्ध भी चुके हैं। इसमें बच्चे, बड़े और सीनियर सिटीजन सभी तरह के लोग शामिल हैं।  ज्यूरी मेंबर अनु ने कहा कि कोविड पर फतेह करने के बाद जब एक नई सुबह की शुरुआत होगी तो उस दौरान इन परदे के पीछे रहने वाले फाईटर्स को सबके सामने लाया जाएगा। इस महामारी से लड़ाई में योगदान को उजागर किया जाएगा। ऐसे लोगों को कर्मयोगी एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।