कोरोना से स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर

By: Apr 4th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़  – कोरोना वायरस की लगातार आ रही खबरों से लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए पीजीआई ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, ताकि इसके माध्यम से लोग अपनी मानसिक समस्या का समाधान कर सकें। पीजीआई के हेल्पलाइन पर रोज लगभग 90 कॉल आ रही हैं। इसमें मानसिक समस्या से लेकर खान-पान तक के सवाल पूछे जा रहे हैं। पीजीआई ने जवाब देने के लिए मनोरोग चिकित्सा के स्पेशलिस्ट को जिम्मेदारी दे रखी है। हेल्पलाइन से जुड़ीं एक डाक्टर ने बताया कि उनसे लोग कोरोना के लक्षण, फैलने की वजह और इससे बचाव के तरीके पूछते हैं। कुछ कॉलर यह भी पूछते हैं कि कोरोना के प्रकोप के दौरान क्या नींबू पानी पी सकते हैं। पड़ोस में लोग इकट्ठा हैं, क्या इससे भी कोरोना फैल सकता है। क्या न्यूज पेपर को टच कर सकते हैं, कर्फ्यू कब तक लगा रहेगा। सब्जी को 48 घंटे पहले धोया था, क्या उसे खा सकते हैं। कोरोना वायरस की वैक्सीन कब तक आएगी। ऐसे तमाम सवालों का पीजीआई के डाक्टर जवाब देते हैं। जब तक कॉलर की संतुष्टि न हो जाए, तब तक उसे समझाते रहते हैं। डाक्टरों ने बताया कि जो कॉल आ रही हैं, उससे एक बात साफ है कि कोरोना से लोग चिंतित बहुत हैं। लोग घबराए हुए और तनाव में हैं। ऐसे लोगों को बताया गया है कि वे न्यूज चैनल और सोशल मीडिया की खबरें कम से कम देखें। अपने आपको व्यस्त रखें। पीजीआई ने 0172-2755444  हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। कोई भी शख्स कोरोना व मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित सवाल पूछ सकता है। यह हेल्पलाइन सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक खुली रहती है।

पीजीआई में डेडिकेटड अस्पताल का शुभारंभ

चंडीगढ़ पीजीआई में कोरोना का डेडिकेटेड हॉस्पिटल तैयार कर लिया गया है। शनिवार से इसे पीजीआई में शुरू कर लिया गया है। जितने भी पेशेंट्स सेक्टर 16 के गवर्नमेंट मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और सेक्टर 32 के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मे हैं उन सबको यहां पर पीजीआई के इस कोरोना हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। कोरोना वायरस से ग्रसित यह सभी मरीज ग्रीन कॉरिडोर के तहत इन दोनों अस्पतालों से पीजीआई पहुंचाए जाएंगे। चंडीगढ़ प्रशासन के अफसर यह मीटिंग कर रहे हैं कि ग्रीन कॉरिडोर के तहत इन पेशेंट्स को कैसे पीजीआई शिफ्ट किया जाए। पीजीआई के कैंपस के अंदर हाल ही में नेहरू ब्लॉक एक्सटेंशन की बिल्डिंग का उद्घाटन हुआ था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App