कोरोनो पर राहत 17 केस नेगेटिव

शिमला-कोरोना पर हिमाचल फिर राहत में है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने बताया कि अब तक प्रदेश में कुल 3750 लोग निगरानी पर रखे गए हैं और जिनमें से 1371 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है। इसके अतिरिक्त बुधवार को प्रदेश में 17 लोगों के कोविड-19 के प्रति जांच के नमूने लिए गए थे, तथा सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं। अब तक प्रदेश में कुल 245 लोगों के जांच की जा चुकी है। उधर, सीएम ने सभी जिला के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से विडियो कान्फ्रेंस द्वारा स्थिति का जायजा लिया तथा निर्देश दिए कि सुनिश्चित करें कि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा आवश्यक खाद्य पदार्थों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें। सीएम ने सभी से आग्रह किया कि सोशल डिस्टेंसिंग ही इस संक्रमण को रोकने के लिए एक कारगर तरीका है, इसलिए सभी प्रदेशवासियों से आग्रह है कि वे लॉकडाउन के दौरान अनावश्क रूप से घरों से न निकलें एवं ढील के दौरान यदि खरीददारी या किसी काम से आना भी पड़ता है, तो किसी भी जगह पर भीड़ एकत्रित न होने दें।