खाली स्टेडियम में आईपीएल खेलने में दिक्कत नहीं

By: Apr 8th, 2020 12:06 am

लोगों की आजीविका के लिए टूर्नामेंट का आयोजन जरूरी

मुंबई – अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि उन्हें खाली स्टेडियमों में इंडियन प्रीमियर लीग खेलने में दिक्कत नहीं है। मगर कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण के बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन होना चाहिए, क्योंकि इस पर कई लोगों की आजीविका निर्भर है। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा, दर्शक महत्त्वपूर्ण होते हैं, लेकिन अगर परिस्थितियां अनुकूल न हों, तो मुझे उनके बिना खेलने में कोई दिक्कत नहीं है। एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे दर्शकों का समर्थन नहीं मिलेगा, लेकिन इससे यह सुनिश्चित होगा कि प्रत्येक प्रशंसक टीवी पर आईपीएल देख पाएगा। उन्होंने कहा, हमें हर चीज के लिए सतर्क रहना होगा और खिलाडि़यों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता में रखना होगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि मैच स्थल, टीम होटल, उड़ान आदि की अच्छी तरह से सफाई की गई हो। यह कई लोगों की आजीविका का सवाल है। इसलिए जब सब कुछ ठीक हो जाए, तो हमें आईपीएल का आयोजन करना चाहिए। हरभजन ने कहा, मुझे मैचों की काफी कमी खल रही है। मुझे उम्मीद है कि एक साल के बाद मैं 17 मैच (फाइनल सहित) खेल पाऊंगा। मुझे मैदान पर नहीं जा पाना अखर रहा है। हर किसी प्रशंसक को इसकी कमी खल रही होगी। उम्मीद है कि आईपीएल जल्द होगा। तब तक मुझे खुद को फिट रखना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App