खेतों में काम कर सकते हैं किसान

By: Apr 10th, 2020 12:20 am

डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा का खुलासा, घाटी के किसान-बागबानों को प्रशासन देगा विशेष अनुमति

  कुल्लू-जिला में किसानों-बागबानों को फसल का काम करने के लिए छूट प्रदान की गई है। खेतों व बागानों में किसान फसलों की कटाई और आगामी फसल की बिजाई का कार्य सुचारू रूप से कर सकते हैं। इस बात का खुलासा उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने कृषि व बागबानी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान किया है। उन्होंने किसानों से फसलों का कार्य करते समय सामाजिक दूरी बनाने का आग्रह किया। इस संबंध में संबंधित विभागों द्वारा किसानों व बागबानों को जागरूक भी किया जा रहा है। फसल का कार्य केवल निजी भूमि पर ही किया जा सकता है। डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि भुंतर व कुल्लू सब्जी मंडियों में जिला के विभिन्न भागों से बड़ी मात्रा में मटर व सब्जियों की आमद शुरू हो गई है। गुरुवार को 96 क्विंटल सब्जियों की आमद इन मंडियों में स्थानीय किसानों के माध्यम से प्राप्त हुई। बाहरी प्रदेशों सहित कुल आमद 369 क्विंटल हुई, जबकि मांग 294 क्विंटल की ही प्राप्त हुई। बैठक में एडीएम एसके पराशर, एसडीएम अनुराग चंद्र शर्मा, कृषि उपनिदेशक राजपाल शर्मा और उद्यान विभाग के एसएमएस उत्तम पराशर उपस्थित रहे।

पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है रासायनिक खाद

डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में रासायनिक उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और सोसायटियों के माध्यम से मांग के आधार पर किसानों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में पंचायत वार खाद विक्रेता मौजूद हैं और किसानों को रासायनिक खाद उपलब्ध करवा रहे हैं।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App