गगरेट में मस्जिदों की जांच

गगरेट  – दिल्ली के निजामुदीन से होकर लौटे एक समुदाय विशेष के नौ लोगों को नकड़ोह में क्वारंटाइन करने के बाद जांच को लिए गए उनके नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार जहां प्रशासन कर रहा है वहीं क्षेत्र की कई और मस्जिदों में लोगों के होने की आशंका के मद्देनजर गुरुवार को गगरेट पुलिस ने क्षेत्र की तमाम मस्जिदों में भी जाकर जांच की है, लेकिन राहत की बात यह है कि इन मस्जिदों में कोई भी बाहरी व्यक्ति ठहरा हुआ नहीं पाया गया है। दिल्ली के निजामुदीन मरकस में तब्लीगी जमात में कोरोना वायरस पाजिटिव मामले पाए जाने के बाद मचे हड़कंप के बीच नकड़ोह की मस्जिद में पाए गए नौ लोगों को एहतियात के तौर पर मस्जिद में ही क्वारंटाइन करने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनके सैंपल भी जांच के लिए एकत्रित किए थे। जिन्हें जांच के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेजा गया है। जिला प्रशासन भी अब टांडा से आने वाले रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। इस घटना के बाद ऐसी दहशत फैली है कि कई लोग भी अब पुलिस प्रशासन को उनके क्षेत्र में स्थित मस्जिदों में लोगों के ठहरे होने की आशंका जताते हुए शिकायत कर रहे हैं। इस पर गुरुवार को गगरेट पुलिस ने क्षेत्र की कई मस्जिदों की वीरवार को जांच की लेकिन थप्पलां स्थित मस्जिद में ही सहारनपुर का एक परिवार पाया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त परिवार ही इस मस्जिद की देखभाल करता है और लंबे समय से यहां ही है। अन्य मस्जिदों में कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं पाया गया है। एसडीएम विनय मोदी ने बताया कि नकड़ोह में मस्जिद में क्वारंटाइन किए गए नौ लोगों के सैंपल जांच के लिए टांडा भेजे गए हैं। अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। कुछ लोगों की शिकायत पर वीरवार को स्थानीय मस्जिदों की जांच करवाई गई है लेकिन कहीं भी बाहरी व्यक्ति नहीं पाया गया है।