गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में नहीं हुआ कारोबार

By: Apr 2nd, 2020 11:02 am

नए वित्त वर्ष के दूसरे दिन यानी 2 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार नहीं हो रहा है. दरअसल, रामनवमी की वजह से शेयर बाजार, कमोडिटी सहित अन्य बाजार बंद हैं. अब ये बाजार 3 अप्रैल यानी शुक्रवार को खुलेंगे.

इस महीने शेयर बाजार में 2 अप्रैल के अलावा 6, 10 और 14 अप्रैल को भी किसी तरह का कारोबार नहीं होगा. बता दें कि 6 अप्रैल को महावीर जयंती है. वहीं 10 अप्रैल को गुड फ्राइडे जबकि 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती है. यही वजह है कि बाजार बंद रहेंगे.

बुधवार को बाजार का हाल

शेयर बाजारों में नए वित्त वर्ष की शुरुआत अच्छी नहीं रही और बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 1,203 अंक लुढ़क गया. मंगलवार की तेजी के बाद तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 1,203.18 अंक यानी 4.08 प्रतिशत टूटकर 28,265.31 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 343.95 अंक यानी 4 प्रतिशत का गोता लगा कर 8,253.80 अंक पर बंद हुआ.

क्या रही वजह

एशिया के कुछ देशों से औद्योगिक उत्पादन के कमजोर आंकड़े और कोरोना वायरस मामलों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए वैश्विक बाजारों में गिरावट आई. संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या यह संकेत देती है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिये आगे का रास्ता कठिन है. कारोबारियों के वाहनों की बिक्री के कमजोर आंकड़े और भारत के राजकोषीय घाटे का लक्ष्य हासिल करने से चूकने की खबर से निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ है.

 

पहले दिन लगा चूना

नए वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट की वजह से निवेशकों को 3,20,633.05 करोड़ रुपये की चपत लगी. कारोबार के अंत में बीसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 3,20,633.05 करोड़ रुपये घटकर 1,10,28,123.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पहले, वित्त वर्ष 2019-20 के अंतिम दिन यानी 31 मार्च को शेयर बाजारों में अच्छी तेजी दर्ज की गई थी.

अमेरिकी बाजार का हाल बेहाल

इस बीच, अमेरिका में कोरोना वायरस से मौत की संख्या में इजाफा की वजह से शेयर बाजार का हाल एक बार बेहाल हो गया है. बीते कारोबारी दिन अमेरिकी शेयर बाजार का सूचकांक डाउ जोन्स 4 फीसदी लुढ़क कर 20 हजार अंक के नीचे बंद हुआ. वहीं चीन में शंघाई, हांगकांग, जापान में तोक्यो और दक्षिण कोरिया के सोल में 4 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App