गेहूं की कटाई-थ्रेशिंग की टेंशन खत्म

By: Apr 9th, 2020 12:20 am

किसानों के कर्फ्यू पास बनाने के लिए महकमे के अधिकारियों को उपायुक्त ने दिए आदेश

हमीरपुर-किसानों की फसलों पर आया कोरोना संकट अब टल जाएगा। किसानों को कर्फ्यू पास जारी करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों को यह निर्देशा जारी किए हैं। निर्देशों के बाद अब फसल के बर्वाद होने की चिंता समाप्त हो गई है। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने निषेधाज्ञा अवधि के दौरान कृषि कार्यों से जुड़े लोगों को कर्फ्यू पास प्रदान करने के लिए कृषि एवं बागबानी विभाग के अधिकारियों को अधिकृत करने के आदेश पारित किए हैं। कृषि विभाग में उपनिदेशक कृषि, विषयवाद विशेषज्ञ, कृषि विकास अधिकारी, बागबानी विभाग में उपनिदेशक बागवानी तथा कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) के सचिव संविदा किसानों और उनके मजदूरों को कृषि संबंधित कार्यों के लिए कर्फ्यू पास जारी कर सकेंगे। उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार किसानों को खेतीबाड़ी के कार्यों में छूट दी गई है। इस दौरान कृषक सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से सुझाए गए निवारक उपायों का अवश्य ध्यान रखें। फसल कटाई व अन्य कृषि कार्यों के दौरान केवल अपना ही परिवार खेत में कार्य करें। कार्य के दौरान सभी पारिवारिक सदस्य मास्क का प्रयोग अवश्य करें। यदि कोई रिश्तेदार या पड़ोसी या कृषक मजदूर आपके साथ कटाई कार्य में आवश्यक रूप से भाग ले रहा हो तो उस स्थिति में निश्चित दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का मानक पूरी दृढ़ता के साथ अपनाएं। फसल कटाई का कार्य मशीनों से या दराटी की सहायता से किया जा रहा हो तो दराटी एक-दूसरे को देने से पहले उसका उपचार अवश्य कर लें। गेहूं की थ्रेशिंग के दौरान थे्रशर मालिक को दिन व समय परिवार के हिसाब से तय करना होगा। एक ही परिवार की उपज एक समय में थ्रेशिंग की जाए। तत्पश्चात बारी के अनुसार पहले परिवार के जाने तथा फसल उठाने के उपरांत ही अन्य परिवार अपनी फसल थ्रेशिंग स्थान पर ला सकेगा। इस दौरान भी मास्क पहनने, निश्चित दूरी तथा नियमित तौर पर हाथ धोने इत्यादि की व्यवस्था का ध्यान रखा जाए। इन्हीं मानकों व स्व.नियमों का पालन क्रमशः खेतों की जुताई, मशीनों या बैलों से बिजाई, निराई, गुड़ाई व पौधरोपण के दौरान भी किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App