ग्राहक बनकर दुकान पहुंचे फूड इंस्पेक्टर

By: Apr 2nd, 2020 12:20 am

गरली-कोरोना वायरस अलर्ट और धारा 144 के चलते जहां एक तरफ  दुकानदारों को प्रशासन द्वारा सब्जियों व अन्य खाद्य पदार्थों के ज्यादा दाम वसूलने के निर्देश जारी किए हैं, वहीं दूसरी ओर उपमंडल देहरा सब-डिवीजन में कुछेक दुकानदार सब्जी के मनमाने दाम वसूलने से भी परहेज  नहीं कर रहे हैं। बुधवार को विभिन्न इलाकों से ऐसी ही शिकायतें मिलने पर खाद्य आपूर्ति निरीक्षक जसवां परागपुर लवनीत डोगरा अपनी टीम सहित अचानक ग्राहक बनकर नैहरनपुखर, ढलियारा, परागपुर, रक्कड़़, कलोहा, बढलठोर व कोटला बेहड़ आदि इलाकों में अचानक दबिश देकर प्रत्येक सब्जी विक्रेता की दुकानों में छापामारी की। इस दौरान उन्होंने देखा की कई दुकानदार टमाटर, भिंडी, शिमला मिर्च आदि कई सब्जियों के अपने-अपने दाम वसूल रहे थे। इस दौरान जब दुकानदारों को पता चला कि यह कोई ग्राहक नहीं, बल्कि सिविल सप्लाई इंस्पेक्टर है, तो इलाके भर में हड़कंप मच गया। शिकायत मिलने के तुरंत बाद खाद्य आपूर्ति निरीक्षक लवनीत डोगरा ने सब्जी विक्रेताओं की दुकानों में दबिश दी और रेट दुकानदारों को सब्जी की रेट लिस्ट डिसप्ले करने के निर्देश जारी किए। इस दौरान लवनीत डोगरा ने किराने की दुकानों में दबिश दी और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखने के लिए दुकानों के बाहर रेट लिस्ट डिसप्ले करने के निर्देश भी दिए। लिहाजा यहां उन्होंने दुकानदारों को यह भी हिदायत दी कि यह कमाई करने का वक्त नहीं हैं। इस समय इनसानियत का परिचय दें और लोगों से मनमाने दाम न वसूलें, वरना ऐसे दुकानदारों के खिलाफ  अब एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील

इस दौरान लवनीत डोगरा ने किराने की दुकानों में दबिश दी और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखने के लिए दुकानों के बाहर रेट लिस्ट डिसप्ले करने के निर्देश भी दिए। लिहाजा यहां उन्होंने दुकानदारों को यह भी हिदायत दी कि यह कमाई करने का वक्त नहीं हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App