घटा ब्याज, पर सुकन्या समृद्धि योजना अभी भी सबसे बेहतर

By: Apr 2nd, 2020 12:02 am

नई दिल्ली-नरेंद्र मोदी सरकार के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान को आर्थिक आधार देने के लिए शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर भले ही कम हो गई हों, लेकिन अभी भी यह निवेश योजना अन्य योजनाओं पर भारी पड़ती है। बचत की छोटी योजनाओं में सिर्फ वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ही अकेली योजना है, जिसमें सुकन्या समृद्धि योजना से ज्यादा ब्याज मिलता है। निवेश की अन्य सुरक्षित योजनाओं में अब छह से सात फीसदी का ही ब्याज मिल रहा है, लेकिन सुकन्या समृद्धि योजना में 7.4 फीसदी का ब्याज है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने बुधवार से शुरू हुई तिमाही के दौरान इस योजना पर ब्याज दर 8.4 फीसदी से घटाकर 7.4 फीसदी कर दी। इससे, इस योजना में पहले से जमा कर लोगों को कुछ निराशा तो हुई, लेकिन इसकी सुरक्षा को देखते हुए वे अभी भी आश्वस्त हैं। इस योजना के तहत किसी भी लड़की के नाम सिर्फ एक ही खाता खोला जा सकता है। एक व्यक्ति दो बेटियों के नाम से ही खाता खोल सकता है। इससे ज्यादा खाते तभी खोल सकेगा, जब बेटियां जुड़वां हों। इसके साथ ही हर खाते में साल में अधिकतम डेढ़ लाख रुपये का ही निवेश किया जा सकेगा। इस योजना में जमा की गई राशि पर आयकर कानून के तहत छूट मिलती है। मतलब कोई भी व्यक्ति इस खाते में जमा राशि की रसीद दिखा कर आयकर में छूट प्राप्त करने का हकदार हो जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App